फोटो: Punjab Kesari
चैत्र नवरात्र के साथ हिंदू नववर्ष की हुई शुरुआत, होगी मां दुर्गा की उपासना
हिंदू धर्म के अनुसार अप्रैल दो से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होने जा रही है। धार्मिक मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने इसी तिथि पर धरती की संरचना की थी। नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है। मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक है। नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना होती है। देशभर में मंदिरों में नवरात्र की धूम है।
Tags: Panchang, Navratri, chaitra navratri, New Year
Courtesy: ABP Live
फोटो: Zeenews
नए साल पर 1.12 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंचे: अयोध्या
अयोध्या मंदिर प्रसाशन में जनवरी दो को जानकारी देते हुए बताया कि 2022 के पहले दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में 1.12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला का आशीर्वाद लिया। सुबह 7 बजे से ही भक्त बड़ी संख्या में आने लगे और राम लला के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए परिसर के मुख्य द्वार पर भीड़ लगाते देखे गए। नए साल पर यहां के सारे होटल, लॉज और धर्मशालाएं आदि भरी… read-more
Tags: Ayodhya, New Year, devotees
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: FilmyPost 24
इस साल रिलीज होंगी कई बहुप्रतीक्षित फिल्में
पिछले साल कोरोना ने फिल्मों पर काफी नकारात्मक प्रभाव डाला था जिसके कारण कई फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई थी। हालांकि इस साल कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों में आरआरआर, राधेश्याम, पृथ्वीराज, लाल सिंह चड्ढा, केजीएफ 2, धाकड़,आदिपुरुष, विक्रम वेधा, रामसेतु और जर्सी समेत कई फिल्में शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पिछले साल ही रिलीज होनी थीं लेकिन कोरोना के कारण इनकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी।
Tags: New Year, new movie, Entertainment
Courtesy: Godsunsat
फोटो: DNA India
जनवरी के महीने में 17 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक
वर्ष 2022 में जनवरी में देशभर के अलग अलग राज्यों में बैंक कुल 17 दिनों तक बंद रहेंगे। जनवरी एक, जनवरी तीन, जनवरी चार, जनवरी 11, जनवरी 12, जनवरी 14, जनवरी 15, जनवरी 18, जनवरी 26, जनवरी 31 को बैंक में छुट्टी होगी। ऐसे में वर्किंग डेज मात्र 14 दिनों का ही होगा। जिन दिनों पर बैंक का अवकाश होगा उन दिनों पर उपभोक्ता बैंक संबंधित कोई काम जैसे वित्तीय या गैर वित्तीय लेन देन नहीं कर सकेंगे।
Tags: New Year, Holidays, Bank Holidays
Courtesy: ABP Live
फोटो: Chopal TV
किसानों को आज मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त
नए साल का पहला दिन किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। जनवरी एक को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 12.30 बजे सीधे किसानों के खाते में यह 10वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले किसानों को इस योजना के तहत नौ किस्त दी जा चुकी हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दो-दो हजार की तीन किस्तों के रूप में सालना छह हजार रुपए दिए जाते हैं।
Tags: New Year, PM Kisan Samman Nidhi, Farmers, National
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: QWM
बिना किसी लपारवाही के जमकर मनाएं नए साल का जश्न
पूरी दुनिया जनवरी एक को नए साल के जश्न में सराबोर है। हर तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल है लेकिन इस के साथ कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी लगातार बढ़त जा रहा है। ऐसे में आवश्यक है कि इस जश्न में हम सभी कोरोना नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। इस जश्न के माहौल में भी हमें कोरोना को निमंत्रण देने से बचना होगा और इसके लिए आवश्यक है कि हम किसी कोरोना नियमों की अनदेखी ना करें।
Tags: New Year, 2022, Coronavirus, Health
Courtesy: Brifly News
फोटो: Deccan Herald
नववर्ष के मद्देनजर मुंबई में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
नए साल से पहले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को नए साल पर शहर में आतंकी हमले की सूचना मिली है। इसके बाद शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हालांकि शहर में पहले से ही धारा 144 लागू है। बता दें कि भारतीय सेना ने इससे पहले 24 घंटे में नौ आतंकियों को ढेर किया है।
Tags: New Year, National, Mumbai
Courtesy: India TV News
फोटो: News 18 Hindi
नए साल पर उठाएं IRCTC के इस खास पैकेज का लाभ
नए साल पर IRCTC लोगों के लिए एक विशेष पैकेज लेकर आया है। IRCTC के इस विशेष पैकेज के तहत यात्रियों को सात ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यु ऑफ यूनिटी के दर्शन हो सकेंगे। यह पूरा टूर 13 दिन और 12 रात का होगा और इसके लिए यात्रियों को 12,285 रुपए खर्च करने होंगे। यह ट्रेन जनवरी चार को रवाना होगी। इस यात्रा की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकेगी।
Tags: IRCTC, Travel, New Year, Jyotirlinga
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: India Times
2021 के मुकाबले खराब साबित होगा 2022, नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से डरे लोग
दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी ने एक बार फिर सभी को चिंता में डाल दिया है। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक साल 2022 पिछले साल की तुलना में ज्यादा खराब साबित होगा। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक इस साल अमेरिकी डॉलर में बड़ी गिरावट देखि जाएगी जिससे महंगाई बढ़ेगी। उनकी भविष्यवाणी में प्राकृतिक घटनाओं के कारण दुनिया के कई देशों के युद्ध होने का भी जिक्र है।
Tags: Nostradamus, 2022, New Year, Human Interest stories
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: DAINIK BHASKAR
एक वीडियो द्वारा किंग खान ने अपने सभी फैंस को दी नववर्ष की शुभकामना
बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान ने प्रसंशको के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और अपने सभी फैंस को न्यू ईयर विश किया है। वीडियो में शाहरुख़ ने कहा कि “मैं अपने फैन्स से कहना चाहता हूं कि मुझे लम्बे-लम्बे न्यू ईयर मेसेज ना भेजें। बस हैप्पी न्यू ईयर लिख दें मैं उसमें खुश हूं। जाते हुए शाहरुख ने कहा कि मैंने इस वीडियो को खुद बनाया है क्योंकि मेरी टीम यहां नहीं है. आप सभी को प्यार और मैं आपसे 2021 में बड़े पर्दे पर मिलूंगा।
Tags: Shahrukh Khan, Social Media, New Year
Courtesy: Aajtak news