फोटो: News Live
न्यूजीलैंड के दक्षिणी तट पर आया 6.2 तीव्रता का भूकंप
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार आज ऑकलैंड द्वीप, न्यूजीलैंड के दक्षिणी तट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। न्यूजीलैंड में जियोनेट मॉनिटरिंग एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 21 मील (33 किलोमीटर) नीचे था। सूनामी की कोई तत्काल चेतावनी नहीं की गई है और न्यूजीलैंड की मुख्य भूमि पर क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं है। न्यूज़ीलैंड के दक्षिणी तट पर स्थित द्वीप अधिकांश भाग निर्जन रहते हैं।
Tags: Earthquake, Magnitude, strikes, New Zealand, south coast
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India TV News
केर्माडेक द्वीप समूह क्षेत्र में 7.2 तीव्रता का भीषण भूकंप: न्यूजीलैंड
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि, न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में आज 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप भारतीय मानक समयानुसार सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर आया। हालांकि, राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि भूकंप आने के बाद सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अक्षांश -29.95 और देशांतर -178.02 था जबकि न्यूजीलैंड के… read-more
Tags: New Zealand, Earthquake, tsunami alert, issued
Courtesy: Jansatta News
फोटो: Lokmat News
बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच न्यूजीलैंड ने सांसदों के फोन पर लगाया टिकटॉक पर प्रतिबंध
ऑकलैंड स्थित दैनिक समाचार पत्र, न्यूजीलैंड हेराल्ड ने आज जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा चिंताओं के बीच, वीडियो-शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग सेवा, टिक टोक को न्यूजीलैंड के सांसदों के फोन पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। न्यूजीलैंड हेराल्ड के अनुसार, संसदीय सेवा के मुख्य कार्यकारी राफेल गोंजालेज-मोंटेरो ने कहा कि "जोखिम स्वीकार्य नहीं हैं" यह देखते हुए कि सोशल मीडिया सेवा के संबंध में पूरी दुनिया… read-more
Tags: New Zealand, bans, tiktok on phones, MPs, security concerns
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: India TV News
टी20 विश्व कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड ने की अपनी विश्व कप टीम की घोषणा
ब्लैककैप्स ने आगामी टी 20 विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। कीवी टीम के पास केन विलियमसन के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम है। न्यूजीलैंड ने 2021 में टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से बाहर हुए ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशम को भी विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। टीम के कप्तान के रूप में केन विलियमसन का यह तीसरा टी20 विश्व कप होगा।
Tags: t20 world cup 2022, New Zealand, announce, squad
Courtesy: India TV
फोटो: News18
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 145 साल में पेसर के तौर पर बनाया शानदार रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रैंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट इतिहास में नया रिकॉर्ड हासिल किया। उन्होंने विरोधी टीम के ओपनर टॉम लैथम की गिल्लियां बिखेर दीं। इसी के साथ जेम्स ने टेस्ट क्रिकेट में 650वां विकेट हासिल किया। ऐसा करने वाले वो 145 वर्षों में पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने में जेम्स मुरीलधरन और शेन वॉर्न के बाद तीसरे नंबर पर है।
Tags: Cricket, New Zealand, England, James Anderson
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Telegraph
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, पाए गए कोविड 19 संक्रमित
नॉटिंघम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच जून 10 से खेला जाना है, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे। केन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। केन को मामूली लक्षण जून नौ को दिखाई दिए, जिसके बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें पांच दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड पहला मैच हार चुकी है।
Tags: Kane Williamson, New Zealand Cricket, New Zealand, New Zealand Cricket Team
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: ICC
आईसीसी ने जारी की टेस्ट टीम रैंकिंग, भारत को हुआ खासा नुकसान
आईसीसी ने टेस्ट टीम रैंकिंग जारी कर दी है। नई रैंकिंग के मुताबिक भारत दो स्थान खिसककर पहले से तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज़ हो गया है। न्यूज़ीलैंड दूसरे साथ पर बना हुआ है। इंग्लैंड नम्बर चार पर है तो साउथ अफ्रीका नम्बर पांच पर मौजूद है। इनके अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे टॉप 10 रैंकिंग में शामिल हैं।
Tags: India, Australia, New Zealand, ICC
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Cricket Addictor
रॉस टेलर ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान
न्यूज़ीलैंड बल्लेबाज रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। इसकी जानकारी रॉस टेलर ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा कि, मैं ऐलान करता हूं कि घर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया, नेदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले छह वनडे मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लूंगा। बता दें कि टेलर ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और 2007 में… read-more
Tags: New Zealand, retirement, International Cricket, Ross Taylor
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: The Indian Express
10 विकेट लेने के बावजूद भी एजाज़ पटेल को नही मिली न्यूज़ीलैंड टीम में जगह
न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच जनवरी एक से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज एजाज़ पटेल को टीम में मौका नही दिया गया है। इसपर न्यूज़ीलैंड की ओर से कहा गया है कि न्यूज़ीलैंड की परिस्थितियों को देखते हुये एजाज़ को टीम से बाहर रखा गया है।
Tags: New Zealand, Bangladesh, Ajaz Patel, Test Cricket
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India Fantasy
बारिश के कारण पड़ रहा है भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में खलल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में आराम करने के बाद विराट कोहली इस टेस्ट मैच से वापसी कर रहे हैं। हालांकि दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश का खतरा बना हुआ है। अभी भी मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हो रही है। अब मैदान की स्थिति को देखकर टॉस कराया जाएगा।
Tags: India, New Zealand, Mumbai, Virat Kohli
Courtesy: Amar Ujala