womens protest

The Friday Times

अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों ने महिलाओं से की मारपीट, पत्रकारों को किया गिरफ़्तार

अफगानिस्तान में तालिबान की अंतरिम सरकार के एलान के पश्चात काबुल में अलग-अलग जगह महिलाओ के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। तालिबानी लड़ाकों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओ से मारपीट की, वहीं कवरेज कर रहे पत्रकारों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार के गठन के पश्चात किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई। बता दे की उक्त सरकार के गठन के विरोध में काबुल के अलावा अन्य शहरों में भी प्रदर्शन तेज़ हुए है।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by Abdul Wasim Ansari

Tags: Afganistan, Taliban-Afghanistan, violence against women, news reporter

Courtesy: Aaj tak

Yami Gautam

फोटो: Film Fare Middleeast

अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म 'लॉस्ट' में मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी यामी गौतम

अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म निर्माता अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित आगामी खोजी नाटक "लॉस्ट" में काम करने को तैयार हैं। ज़ी स्टूडियोज और नमः पिक्चर्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गौतम एक उग्र क्राइम रिपोर्टर के रूप में दिखाई देंगी । निर्माताओं के अनुसार, "लॉस्ट" का उद्देश्य "मीडिया अखंडता के मुद्दे" को उजागर करना है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया वाजपेयी और तुषार पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

बुध, 14 जुलाई 2021 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Yami Gautam, lost, news reporter

Courtesy: Live Hindustan

allahbad court

फोटो: google

पत्रकार को जिंदा जलाने के मामले में कोर्ट मे दायर की गई याचिका

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक पत्रकार राकेश सिंह और उनके सहयोगी पिंटू साह को ज़िंदा जलाने का मामला सामने आया है। इस मामले में इलाहबाद कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकील गौरव द्विवेदी ने याचिका दायर करते हुए एसआईटी गठित कर मामले की जांच करने की मांग की है। नवंबर 28 को घर में एक धमाका होने के कारण पत्रकार और उनके सहयोगी की मौत हो गई थी।

सोम, 30 नवंबर 2020 - 01:03 PM / by सुषमा चौधरी

Tags: Uttar Pradesh, CM Yogi Adityanath, media, news reporter

Courtesy: Aajtak news

facebook

फोटो :NAI DUNIA

एक बार फिर विवादों से घिरा फेसबुक

छत्तीसगढ़ में एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर आवेश तिवारी ने इंडिया में फ़ेसबुक के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास के अगेंस्ट धारा 295 ए, 505 (1) (सी), 506, 500 और 34 के अंतर्गत एफ़आईआर लिखवाई है. इसमें दो अन्य व्यक्तियों विवेक सिन्हा और राम साहू के नाम भी शामिल है.
आवेश तिवारी के अनुसार कुछ दिनों पहले 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' में फ़ेसबुक इंडिया से जुडी जो इन्फॉर्मेशन पब्लिश हुई है, उसे देखकर ऐसा लगता कि फेसबुक इंडिया के सांप्रदायिक सौहार्द्र को… read-more

बुध, 19 अगस्त 2020 - 08:19 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ankhi das, news reporter, Facebook

Courtesy: BBC NEWS