China

फोटो: One India

न्यूयॉर्क में चीन चला रहा 'सीक्रेट पुलिस स्टेशन'; 2 गिरफ्तार

चीनी सरकार की ओर से न्यूयॉर्क शहर में एक गुप्त पुलिस स्टेशन स्थापित करने में मदद करने के आरोप में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अप्रैल 17 को घोषित तीन मामलों में से एक चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय की एक स्थानीय शाखा से संबंधित है, जो एफबीआई जांच के बीच अंतिम गिरावट से पहले मैनहट्टन के चाइनाटाउन पड़ोस में एक कार्यालय भवन के अंदर संचालित हुई थी।

मंगल, 18 अप्रैल 2023 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: chinese police station, newyork, secret police, संयुक्त राज्य अमेरिका, FBI

Courtesy: ABP Live

Polio

फोटो: Latest News

अपशिष्ट जल में पोलियो वायरस पाए जाने के बाद न्यूयॉर्क ने की आपातकाल की घोषणा

अमेरिका के न्यूयॉर्क में अपशिष्ट जल के नमूनों में पाए जाने पर पोलियो वायरस के नमूने मिलने के बाद और वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए न्यूयॉर्क ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। स्वास्थ्य आयुक्त मैरी बैसेट ने जानकारी देते हुए बताया कि, "पोलियो को लेकर हम कोई मौका नहीं ले सकते। अगर आप या आपके बच्चे का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है या टीकाकरण की तारीख तक नहीं है, तो इस पैरालाइटिक रोग का खतरा… read-more

सोम, 12 सितंबर 2022 - 09:45 AM / by सपना सिन्हा

Tags: America, polio virus, found, wastewater, newyork, emergency

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Gun

फ़ोटो: VOX

अमेरिका के न्यूयॉर्क में हथियार खरीदने ने उम्र 18 से बढ़कर हुई 21 वर्ष

अमेरिका में टेक्सास के स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद प्रशासन हथियारों पर प्रतिबंध को लेकर सख्ती दिखाई है। न्यूयार्क के गवर्नर कैथी होचुल ने इस कानून पर हस्ताक्षर कर दिए है जिसमें न्यूयार्क में हथियार खरीदने की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल कर दी गई है। अमेरिका में बंदूक नियंत्रण पहल को लागू करने वाला न्यूयार्क पहला राज्य बन गया है। अदालतों को अस्थायी रूप से उन लोगों से बंदूकें लेने की अनुमति मिली है जो स्वयं या दूसरों के लिए खतरा हो सकते… read-more

मंगल, 07 जून 2022 - 07:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: America, Texas, newyork, gun, bought

Courtesy: Jagran

Murlidharan

फ़ोटो: AmarUjala

न्यूयॉर्क में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने खाद्य सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने मई 18 को न्यूयॉर्क में 'वैश्विक खाद्य सुरक्षा-कॉल टू एक्शन' पर उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वैश्विक खाद्य असुरक्षा पर चिंता व्यक्त की।मुरलीधरन ने खाद्य संकट पर एक वैश्विक रिपोर्ट का हवाला दिया और कहा कि 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में 139 मिलियन लोग खाद्य असुरक्षा से पीड़ित हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह स्थिति एक गंभीर मुद्दा है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा… read-more

गुरु, 19 मई 2022 - 09:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Muralidharan, newyork, foriegn minister

Courtesy: Zee News

Ganesh Temple Street

फोटो: One India

न्यूयॉर्क में प्रमुख हिंदू मंदिर के नाम पर रखा गया सड़क का नाम

अमेरिका में हिंदू समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण के तहत, यहां के एक प्रसिद्ध और प्रमुख मंदिर के बाहर एक सड़क को 'गणेश मंदिर स्ट्रीट' नाम दिया गया है। 1977 में स्थापित, द हिंदू टेम्पल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका श्री महा वल्लभ गणपति देवस्थानम को लोकप्रिय रूप से गणेश मंदिर के रूप में जाना जाता है। इस गणेश मंदिर को उत्तरी अमेरिका का पहला और सबसे पुराना हिंदू मंदिर माना जाता है। 

मंगल, 05 अप्रैल 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ganesh temple street, newyork, prominent

Courtesy: ZEE News

Newyork Rainfall

फोटो: Am New York

न्यूयॉर्क में भारी बारिश के कारण आपातकाल घोषित, 8 की हुई मौत

अमेरिका के न्यूयॉर्क तथा न्यूजर्सी में लगातार बारिश के चलते 8 लोगों की जान जा चुकी है। दोनों जगहों पर मेयर ब्लासियो ने सितंबर 2 से आपातकाल की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने लोगों से घरों पर रहने का अनुरोध कर, बिना काम के सड़कों पर घूमने को मना करने की बात कही है। बता दे कि भारी बारिश के कारण न्यूयॉर्क में बिजली आपूर्ति भी ठप्प है, जिसके चलते करीब 5,300 लोगों के घरों की बिजली जा चुकी है।

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 07:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: newyork, heavy rains, Climate Emergency, America

Courtesy: Web Duniya

Covid Deadbodies Storage Truck

फोटो: NYtimes

न्यूयॉर्क में एक साल बाद भी ट्रकों में स्टोर हैं कोरोना मरीजों के शव

न्यूयॉर्क शहर में पिछले एक साल से कोरोना मरीजों के 750 शव फ्रीजर ट्रक में स्टोर हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अब इन शवों के परिजनों से सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद इन्हें यहां के सबसे बड़े कब्रिस्तान हार्ट आइसलैंड में दफनाने का काम शरू कर दिया जाएगा। बता दें, अमेरिका में मार्च-अप्रैल, 2020 में हालात बेहद खराब थे जो अब धीरे धीरे सुधर रहे हैं। फिलहाल अमेरिका में 64 लाख एक्टिव कोरोना मरीज हैं।

मंगल, 11 मई 2021 - 10:21 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: newyork, America, Covid deaths, Coronavirus

Courtesy: Aajtak News

Falling Rocket

फोटो: Daily Star

न्‍यूयॉर्क, मैड्रिड और पेइचिंग शहरों में गिर सकता है बेकाबू चीनी रॉकेट

चीन ने बीते दिनों अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए एक मार्च 5-बी राकेट लॉन्च किया था, जो मई 8 को किसी भी वक्त धरती पर गिर सकता है। वैज्ञानिकों की माने तो अगर इस 21 टन वजनी रॉकेट का मलबा न्‍यूयॉर्क, मैड्रिड और पेइचिंग जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में गिरता है तो यह बड़ी तबाही हो सकती है। फिलहाल चीन का इस मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नही आया है। 

शनि, 08 मई 2021 - 11:21 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Chinese rocket, chinese long march b-5, Space Station, newyork

Courtesy: Live Hindustan