फोटो: India TV News
Cyclone Gabrielle update: भारी बारिश के बीच न्यूजीलैंड ने की आपातकाल की घोषणा
न्यूज़ीलैंड में चक्रवात गैब्रियल के आने के बाद आज आपातकाल स्थिति घोषित कर दी गई। चक्रवात प्रभावित देश के उत्तरी द्वीप में आपात स्थिति लागू की गई है। देश में रात भर भारी बारिश हुई, जिससे बिजली की कटौती और सड़क बंद हो गई। आपातकालीन प्रबंधन मंत्री कीरन मैकअनल्टी ने कहा, घोषणा सरकार को उन छह क्षेत्रों का समर्थन करने में सक्षम बनाती है जहां स्थानीय आपात स्थिति पहले ही घोषित की जा चुकी है और… read-more
Tags: cyclone gabrielle, Newzealand, declares, emergency, heavy rains
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: NDTV Sports
न्यूजीलैंड की टीम का भारत दौरे के लिए हुआ ऐलान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सितंबर में होने वाली सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम की घोषणा हो गई है। टीम में कई खिलाड़ियों को मौका मिला है। टीम की कप्तानी टॉम ब्रूस और ओडोनेल को संयुक्त रूप से मिली है। बता दें कि वर्ष 2018 के बाद पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम विदेश में खेलने वाली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल सात मैच होंगे जो बेंगलुरू और चेन्नई में खेले जाने है।
Tags: Newzealand, India vs Newzealand, sports, Cricket
Courtesy: ABP Live
फोटो: Pinghunts
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टीम ने किया अनुबंध से मुक्त
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है। इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने क्रिकेट से सन्यास लेने का मन बना लिया है। हालांकि उनके ब्रेक लेने के फैसले से क्रिकेट फैंस काफी हैरान है। ट्रेंट बोल्ट ने 317 टेस्ट और 169 वनडे मैच खेले है। उन्होंने न्यूजीलैंड में कई अहम भूमिका निभाई है। बोल्ट ने कहा कि 12 साल देश के लिए खेलने पर मुझे गर्व है।
Tags: Trent Boult, Newzealand, Bowler, retirement
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने T20I सबसे ज्यादा रनों का बनाया रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले T20I में 40 रनों की धुआंधार पारी खेल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ा है। गप्टिल ने अपनी इस पारी के दम पर T20I में 3399 रन अपने नाम कर लिए हैं। वहीं T20I में मार्टिन गप्टिल और रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ही हैं जिनके नाम 3300 से अधिक रन दर्ज है।
Tags: Newzealand, Martin Guptill, Netherland, Rohit Sharma
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: ICC
आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, जो रुट ने हांसिल किया प्रथम स्थान
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी टॉप 10 के लिस्ट में क्रमशः जो रूट, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, बाबर आजम, केन विलियमसन, डिमुथ करुणारत्ने, उस्मान ख्वाजा, रोहित शर्मा, ट्रेविस हेड, विराट कोहली शामिल हैं।
Tags: England, Newzealand, test, ICC, India, ranking
Courtesy: News18
फोटो: The Guardian
ओमिक्रॉन के कारण खुद प्रधानमंत्री को रद्द करनी पड़ी अपनी शादी: न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी को ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण टाल दिया है। अपनी शादी टालने की जानकारी देते हुए जैसिंडा ने कहा मैंने अपनी शादी को टाल दिया है। अगर किसी और के साथ भी ऐसा हुआ है तो मुझे दुख है। हालांकि अब वो शादी कब करेंगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि ओमिक्रॉन के कारण न्यूजीलैंड में कई प्रतिबंध लागू किए गए है।
Tags: Newzealand, Jacinda Ardern, covid 19
Courtesy: Zee News
फोटो: Cricket Addictor
टी20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुआ भारत
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर सात को खेले गए मुकाबले को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया है। इसी के साथ भारत के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। भारत का सेमीफाइनल का टिकट न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के हुए मुकाबले पर निर्भर था। यदि अफगानिस्तान यह मुकाबला जीतता तो भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहतीं। हालांकि अब न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
Tags: India, Afghanistan, Newzealand, T20 World Cup
Courtesy: Brifly News
फोटो: Dawn
अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत न्यूजीलैंड ने रद्द किया पाकिस्तान दौरा: शेख रशीद अहमद
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख रशीद अहमद ने अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तान का दौरा रद्द करने की बात कही है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 17 को पाकिस्तानी मंत्री ने इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दौरा रद्द करने की बात को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के समक्ष उठाने की… read-more
Tags: Pakistan Cricket Board, Newzealand, Pakistan Government, ICC
Courtesy: Abp News
फोटो: TV9Hindi
सुरक्षा के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रद्द किया पाकिस्तान दौरा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। दरअसल न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंची थी। वहीं क्रिकेट टीम की सुरक्षा संबंधी खतरे का संदेह होने पर न्यूजीलैंड ने यह दौरा रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान से बाहर निकाल रहा है। वहीं अब पाकिस्तान अपने देश की छवि को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।
Tags: Pakistan Cricket, Newzealand, Pakistan Cricket Board, PM Imran Khan
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Times Now
न्यूजीलैंड फैंस के शर्ट उतारने वाली हरकत पर जिमी निशम ने मांगी माफी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब जीतने के बाद न्यूजीलैंड के फैंस ने मैदान में ही अपनी शर्ट उतार कर जीत का जश्न मनाया, जिसपर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी निशम ने सबसे माफी मांगी है। निशम ने कहा कि, 'हां, बिल्कुल मैं इस घृणित व्यवहार के लिए माफी चाहता हूं। लोगों की हिम्मत कैसे हुई 'नोट चेक करने' अपनी टी-शर्ट इधर-उधर लहराने की।’
Tags: Newzealand, Cricket, WTC, jimmy neesham
Courtesy: Zeenews