Kyle Jemieson

फोटो: Times Of India

काइल जेमिसन ने WTC फाइनल के चलते विराट को नहीं कराई ड्यूक बॉल से प्रैक्टिस

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने खुलासा करते हुए बताया कि आईपीएल के दौरान उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को ड्यूक बॉल से प्रैक्टिस नहीं करवाई। काइल चाहते थे कि विराट उनकी ड्यूक गेंदबाजी का सामना न कर पाएं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड को इसका फायदा हो। ड्यूक गेंद बाकी गेंदों से अलग होती है और अधिक चुनौती पैदा करती है। बता दें, आरसीबी ने 15 करोड़ देकर काइल जेमिसन को खरीदा था।

गुरु, 27 मई 2021 - 07:15 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Virat Kohli, newzeeland, WTC Final, kyle jemieson

Courtesy: Abp Live

Stadium

फोटो: The Stadium Business

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में होंगे 4000 दर्शक

हैंपशर काउंटी क्लब के प्रमुख् रॉड ब्रांसग्रोव के मुताबिक इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दर्शकों को एंट्री मिलेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले में 4000 हजार दर्शकों को प्रवेश को अनुमति दी जाएगी। हालांकि इनमें से 2000 लोग ICC के प्रायोजक और अन्य हितधारक होंगे। आम लोगों के लिए 2000 टिकट उपलब्ध होगी। बता दें, भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

गुरु, 20 मई 2021 - 06:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: india cricket, WTC Final, newzeeland, England

Courtesy: IndiaTv

England Test team

फोटो: Cricket Addictor

आईपीएल खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में नही मिली जगह

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए इंग्लैंड की टीम का एलान कर दिया गया है। टीम में आईपीएल में खेलने वाले सभी स्टार खिलाड़ियों को आराम देते हुए इसमें शामिल नहीं किया गया है। वहीं, चोट के कारण तेज़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी टीम से बाहर रखा गया है। टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन शामिल हुए हैं। 

बुध, 19 मई 2021 - 02:46 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: England Cricket, Jofra Archer, Ben Stokes, newzeeland, Test Series

Courtesy: Ndtv

Newzeeland Team

फोटो: InsideSport

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हुई न्यूजीलैंड टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिये रवाना हो गई है, जहां उन्हें इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट खेलने हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड जून 18 को भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का फाइनल खेलेगी। वहीं न्यूजीलैंड के इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जून 2 से और दूसरा टेस्ट मैच जून 10 से शुरू होगा। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने फाइनल मैच के बाद सन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

रवि, 16 मई 2021 - 01:31 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: newzeeland, WTC Final, india cricket, England

Courtesy: IndiaTv

Indian Test Team

फोटो: Times Of India

WTC FINAL: न्यूजीलैंड के खिलाफ मई 07 को किया जा सकता है भारतीय टीम का एलान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मई 07 को भारतीय टीम का एलान हो सकता है। भारत यह मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्पटन में जून 18 से जून 22 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। वहीं चोट के कारण बाहर हुए रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी टीम में वापसी कर सकते हैं। दूसरी ओर खराब प्रदर्शन के चलते बाहर हुए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अब जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं, जिनकी वापसी की पूरी गुंजाइश है।

शुक्र, 07 मई 2021 - 10:12 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: World Test Championship, newzeeland, india cricket, BCCI

Courtesy: Jagran

Newzealand

फोटो: Dw.com

Covid 19: न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाया बैन

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अप्रैल 08 को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीयों के आने पर रोक लगा दी है। भारतीयों की न्यूजीलैंड में एंट्री पर बैन अप्रैल 11 से अप्रैल  28 तक लागू रहेगा। न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर ही नहीं बल्कि अपने देश के यात्रियों के भी भारत जाने पर रोक लगा दी है। न्यूजीलैंड ने अस्थायी प्रतिबंध लगाया है क्योंकि भारत में लगातार पिछले तीन दिनों से रोज कोरोनवायरस के 1 लाख से अधिक मामले… read-more

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 06:09 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: India, newzeeland, banned flights, INDIANS, Covid-19 Pandemic

Courtesy: Abp Live

VVS Laxman feels India will face tough challenge from Newzealand

फोटो: mykhel

भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलना हो सकता है चुनौतीपूर्ण : वीवीएस लक्ष्मण

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने एक क्रिकेट शो में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं क्यूंकि साउथैम्पटन में परिस्थितियां न्यूजीलैंड के हिसाब से होंगी, अच्छी बैटिंग के आधार पर जीत हो सकती है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला जून 18… read-more

बुध, 10 मार्च 2021 - 05:59 PM / by Shruti

Tags: VVS Laxman, World Test Championship, Indian Cricketer, newzeeland, Starsports

Courtesy: Sports Keeta News

newZealand

फ़ोटो: CTV News

न्यूजीलैंड में आये भूकंप के झटकों से बढ़ा सुनामी का खतरा, हाई अलर्ट जारी

न्यूज़ीलैंड के उत्तरी-पूर्वी तट पर 8.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसका केंद्र जिस्बॉर्न शहर से लगभग 178 किलोमीटर दूर पाया गया है। इस वजह से न्यूजीलैंड, न्यू कैलेडोनिया और वानुअतु के तटीय इलाकों से हजारों निवासियों को बाहर निकाल कर ऊंचे क्षेत्र में पहुंचाया गया है। आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता एलेक्जेंडर रोसिग्नॉल ने सार्वजनिक रेडियो के हवाले से कहा, "सभी लोग समुद्र तट के इलाकों को तुरंत खाली कर दें, पानी में हो रही सभी… read-more

शुक्र, 05 मार्च 2021 - 11:30 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: newzeeland, Earthquake, Tsunami, Natural Disasters

Courtesy: Ndtv Hindi News