Shinde Goverment

फोटो: ABP Live

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने किया बड़ा एलान, अगले साल से स्टूडेंट्स को नहीं करना पड़ेगा होमवर्क

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि अगले साल से छात्रों को स्कूल से घर जाने के बाद होम वर्क  नहीं करना पड़ेगा। शिंदे सरकार के मुताबिक इस फैसले से स्टूडेंट्स के पास स्कूल से जाने के बाद काफी समय बचेगा और वो बचे हुए समय में खेल कूद सकते हैं। छात्रों को स्कूल से घर जाने के बाद होम वर्क करना पड़ता था जिसके कारण उनके पास खेल कूद का समय नहीं बचता था।

शनि, 17 सितंबर 2022 - 01:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: shinde goverment, decision, students, home work, Next Year, Maharashtra

Courtesy: Latestly News

Mandi

फोटो: Quora

आईएमएफ की महानिदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने कहा अगले साल आ सकती है मंदी

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष आईएमएफ की महानिदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने दुनिया के मंदी की तरफ बढ़ने को लेकर जताई जा रही आशंकाओं पर को कहा कि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है लेकिन यह पूरी तरह परिदृश्य से बाहर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले साल संभावित वैश्विक मंदी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि दुनिया की सभी अर्थव्यवस्थाओं के लिए मंदी का जोखिम अप्रैल के बाद से "काफी गहरा" हो गया है।

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 04:54 PM / by Pranjal Pandey

Tags: IMF, Global, Market Recession, Next Year

Courtesy: Jagran