Delhi Air Quality

फोटो: Latestly

दिल्ली में बिगड़ रही हवा की गुणवत्ता, ग्रेप का उल्लंघन: एनजीटी ने जारी किया नोटिस

राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने नोटिस जारी किया है और दिल्ली के मुख्य सचिव, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और एमसीडी सहित कई अधिकारियों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्टों पर गौर करते हुए अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल की पीठ ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर हो रही है और निवासियों को इसके कारण विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का सामना… read-more

रवि, 22 अक्टूबर 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi Air Quality, grap, NGT, issues notices

Courtesy: Zee Biz

Ngt

फ़ोटो: Punjab kesari

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार पर लगाया 900 करोड़ का जुर्माना

दिल्ली सरकार पर एक मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 900 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना लैंडफिल साइट से कूड़े का कुशल निदान न होने और इससे बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर लगाया गया है।जुर्माने का मोल 300 रुपये प्रति मैट्रिक टन कचरे के हिसाब से तय किया गया है, जिसके तहत ट्रिब्यूनल ने 300 रुपये प्रति मैट्रिक टन के 900 करोड़ रुपए जुर्माने में दर्ज किए है। इन लैंडफिल साईट में गाजीपुर,भलस्वा और ओखला शामिल है।

गुरु, 13 अक्टूबर 2022 - 02:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Delhi Government, NGT, Fine, Waste management

Courtesy: Aajtak

West Bengal

फोटो: Indian Express

NGT ने 6 महीनों के भीतर पश्चिम बंगाल में 15 साल से पुराने सभी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के निर्देश

वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम के लिए सरकार सख्त होती नज़र आ रही है। NGT ने आदेश दिया कि अगले 6 महीनों के भीतर पश्चिम बंगाल में 15 साल से पुराने सभी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाए। एनजीटी ने अपने आदेश में कहा कि राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बीएस-IV से नीचे के सार्वजनिक वाहनों को अगले छह महीनों में चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाए, उसके बाद केवल बीएस-IV वाहन ही चलेंगे।

बुध, 27 जुलाई 2022 - 09:27 PM / by Pranjal Pandey

Tags: West Bengal, NGT, bs4, Vechile

Courtesy: Amar ujala

Old vehicles

फोटो: Zee News

पुरानी गाड़ियों की एनओसी नहीं ली तो छह महीने में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा रद्द

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद प्रशासन ने निर्देश दिए है कि एक लाख से अधिक पुराने वाहन चालकों को अगले छह महीने में अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना होगा। गाड़ी का एनओसी तय समय के भीतर नहीं लेने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद ये वाहन सकड़ों पर दौड़ नहीं सकेंगे। बता दें कि गाजियाबाद में 2006 से पूर्व के रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या एक लाख 12 हजार 791 है। 

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: Ghaziabad, NGT, Vehicles

Courtesy: Aajtak News

NGT

फोटोः Weather.com

NGT ने पटाखे जलाने और पटाखे बेचने पर लगाई रोक

दिल्ली सरकार ने एनसीआर इलाके में पटाखे पर नवंबर 9 से नवंबर 30 की आधी रात तक बैन लगा दिया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पटाखे जलाने और पटाखे बेचने पर प्रतिबन्ध लगाते हुए केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड को निर्देश दिया है कि वे प्रदूषण की स्थिति पर निगरानी रखें और संबंधित अथॉरिटी को इसकी जानकारी दें। NGT का यह आदेश दिल्ली से जुड़े कम से कम 12 जिलों में लागू होगा। 

सोम, 09 नवंबर 2020 - 04:06 PM / by vikas prakash

Tags: Pollution, Delhi-NCR, NGT, fire crackers

Courtesy: Ndtv Hindi

सुप्रीम कोर्ट
SC ने एलजी पॉलिमर केस में हाईकोर्ट और एनजीटी को सुनवाई टालने का दिया आदेश

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के गैस लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(NGT) को सुनवाई टालने का आदेश दिया है। एनजीटी और हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ डाली हुई एलजी पॉलिमर की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एल जी पॉलिमर से सवाल किया कि उन्होंने कमेटी की रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति क्यों नहीं दर्ज की है। कोर्ट ने एलजी पॉलिमर को 10 दिन के भीतर कमेटी की प्रतिक्रया दर्ज करने को कहा है। इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख अक्टूबर 16 तय की… read-more

गुरु, 29 अक्टूबर 2020 - 02:30 PM / by vikas prakash

Tags: Supreme Court of India, Vizag gas leak, NGT

Courtesy: NDTV Hindi

National Green Tribunal

फोटो: The Hindu

एनजीटी के नए दिशानिर्देश, छह महीने के अंदर पूरे देश में लगेंगे 175 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन

एन जी टी (National Green Tribunal), नई दिल्ली ने छह महीने के अंदर देशभर में 175 वायु गुणवक्ता निगरानी केंद्रो की स्थापना का निर्देश दिया है। अधिकरण ने केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड (सीएनसीबी) को राज्य प्रदुषण बोर्ड के चेयरमैन, सदस्यों व सचिवों के साथ कई ऑनलाइन बैठक के माध्यम से निगरानीं करने का आदेश दिया है। इसमें 2024 तक 20 से 30 फीसदी वायु प्रदुषण कम करने का लक्ष्य है। 

बुध, 26 अगस्त 2020 - 04:14 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: NGT, CNCB, Air Pollution

Courtesy: JAGRAN