Xi Jinping

फोटो: Business Today

चीन ने तीन दशक बाद निकारागुआ में फिर से खोला दूतावास

चीन ने तीन दशकों बाद एक बार फिर निकारागुआ में अपना दूतावास खोल लिया है। इस अवसर पर निकारागुआ के विदेश मंत्री डेनिस मोनकाडा ने कहा कि दोनों देशों के बीच वैचारिक आत्मीयता है। इससे पहले निकारागुआ द्वारा ताइवान को मान्यता दिए जाने के बाद 1990 में चीन ने निकारागुआ में अपना दूतावास बंद कर दिया था। चीन ने निकारागुआ को दस लाख कोरोना रोधी टीके भी दिए हैं। 

रवि, 02 जनवरी 2022 - 05:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: China, nicaragua, World news

Courtesy: Hindustan News