फोटो: Deccan Herald
भारत की आधुनिक महिलाएं नहीं करना चाहती विवाह और बच्चे: डॉ. के सुधाकर
कर्नाटक के परिवार कल्याण मंत्री डॉ. के सुधाकर ने आधुनिक महिलाओं के अविवाहित रहने की और बच्चे को जन्म ना देने की चाहत को चिंताजनक बताया है। दरअसल, विश्व मानसिक दिवस के मौके पर राष्ट्रीय मानसिक संस्था और स्नायु विज्ञान संस्था (NIMHANS) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, डॉ. सुधाकर ने भारतीयों की सोच में आ रहे बदलाव को ठीक ना बताते हुए भारतीय समाज पर पड़ रहे पश्चिम के प्रभाव के प्रति चिंता जताते हुए यह बात कही है।
Tags: Dr. K Sudhakar, mental health, NIMHANS, Indian Women
Courtesy: Aaj Tak news