IIT Madras

फोटोः The Economic Times

NIRF ने जारी की संस्थानों की रैंकिंग, टॉप पर आईआईटी मद्रास

भारत के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा सितंबर 9 को शीर्ष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की रैंकिंग जारी की गई है। NIRF इंडिया रैंकिंग 2021 में टॉप 10 संस्थानों में 8 आईआईटी और 2 एनआईटी हैं। संस्थानों की सूची में नंबर 1 पर आईआईटी मद्रास, दूसरे पर आईआईटी बेंगलुरु, जबकि आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर रही। NIRF की इस रैंकिंग में आईआईटी मद्रास पिछले तीन सालों से लगातार पहले स्थान पर है। 

शुक्र, 10 सितंबर 2021 - 11:40 AM / by Surbhi Shaw

Tags: NIRF, IIT, NIT, Education

Courtesy: ndtv NEWS