फोटो: ETV Bharat
आज दिल्ली में नए कन्वेंशन सेंटर में 8वीं नीति गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक नए कन्वेंशन सेंटर में 'विकसित भारत@2047: टीम इंडिया की भूमिका' थीम पर होगी। 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए पीएम मोदी का स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का कार्यक्रम है।
Tags: Niti Aayog, governing council meeting, PM Modi, new convention centre
Courtesy: India.Com
फोटो: MSN News
नीति आयोग के नए सीईओ बने बीवीआर सुब्रह्मण्यम
एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नीति आयोग के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में बीवीआर सुब्रह्मण्यम, आईएएस (सेवानिवृत्त) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सुब्रह्मण्यम परमेश्वरन अय्यर का स्थान लेंगे जिन्हें कार्यकारी निदेशक, विश्व बैंक मुख्यालय, वाशिंगटन डीसी, यूएसए के रूप में नियुक्त किया गया है। सुब्रमण्यम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के… read-more
Tags: bvr subrahmanyam, New CEO, Niti Aayog
Courtesy: The Economic Times
फोटो: India TV News
आज नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज दिल्ली के राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में नीति आयोग की संचालन परिषद की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जुलाई 2019 के बाद से गवर्निंग काउंसिल की यह पहली व्यक्तिगत बैठक होगी। बैठक के एजेंडे में फसल विविधीकरण और तिलहन और दालों और कृषि-समुदायों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूल शिक्षा का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-उच्च शिक्षा और शहरी शासन का… read-more
Tags: PM Modi, Niti Aayog, governing council meeting
Courtesy: ABP Live
फोटो: Dainik Bhasker
अगस्त 7 को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की अगस्त 7 को होने वाली बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सभी दल फसल विविधीकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बयान के अनुसार, स्थिर, टिकाऊ और समावेशी भारत के निर्माण की दिशा में, नीति आयोग की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक केंद्र और राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सहयोग और एक नए युग की दिशा में तालमेल का मार्ग प्रशस्त करेगी।
Tags: PM Modi, governing council meeting, Niti Aayog
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Amarujala
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2021में गुजरात सबसे आगे
नीति आयोग ने निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 का दूसरा संस्करण जारी किया है। इस सूचकांक में गुजरात पहले नंबर पर है। सूचकांक को मुख्य रूप से व्यापार नीति और निर्यात में राज्यों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। लगातार दूसरी बार गुजरात ने सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है और उसे कुल 78.86 अंक मिले हैं। वहीं महाराष्ट्र और कर्नाटक 77.14 और 61.72 अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है… read-more
Tags: Niti Aayog, Amitabh kant, Gujrat, West Bengal
Courtesy: Brifly News
फोटो: iPleaders
नीति आयोग ने जारी किया हेल्थ इंडेक्स, केरल आया सबसे ऊपर
नीति आयोग ने दिसंबर 27 को हेल्थ इंडेक्स जारी किया है, जिसमें दक्षिण राज्यों की स्वास्थ्य सेवाएं उत्तम साबित हुई है जबकि उत्तर में राज्यों की हालत काफी खराब है। स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में केरल नंबर एक, तमिलनाडु नंबर दो पर है। वहीं इस सूची में उत्तर प्रदेश और बिहार ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है। हेल्थ इंडेक्स के अनुसार चार राउंड का सर्वे हुआ था, जिसके आधार पर स्कोरिंग की गई है।
Tags: Niti Aayog, health care, Health Index
Courtesy: Aajtak
फोटो: Navbharat Times
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल के बयान ने बढ़ाई टेंशन
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल के अनुसार टीकों को संशोधित करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। अगर महामारी से प्रभावी अंदाज में निपटना है तो इसके लिए ड्रग्स डेवलपमेंट को लेकर एक मजबूत रणनीतिके साथ विज्ञान के क्षेत्र में निवेश बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के साथ ऐसी वैक्सीन लाने की जरुरत है जो वेरिएंट के बदलने के बाद भी प्रभावी रहे और नए वेरिएंट पर कमजोर साबित न हो।
Tags: Covid-19, Covid Vaccine, Omicron variant, Niti Aayog
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Hindustan
नीति आयोग की रिपोर्ट पर बुरी तरह भड़के नीतीश कुमार
नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार को स्वास्थ्य व्यवस्था के मामले में सबसे फिसड्डी बताया गया है। बिहार में प्रत्येक एक लाख की आबादी पर सिर्फ 6 बेड मौजूद है। इस रिपोर्ट के सामने आते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क उठे हैं। नीतीश कुमार ने इस रिपोर्ट को गलत बताते हुये कहा कि पूरे देश को एक ही प्रकार मानकर रैंकिंग करना एक विचित्र बात है। नीति आयोग के अध्ययन करने का तरीका ठीक नहीं है।
Tags: Bihar, Niti Aayog, Nitish Kumar, health systum
Courtesy: Aajtak
फोटो: Indian Express
तीसरी बार बढ़ाया गया नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल एक वर्ष और बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक्सटेंशन लेटर के जरिए उनके कार्यकाल को एक साल बढ़ाने की मंजूरी दी है। 2016 में दो वर्ष के लिए इस पद पर नियुक्त किए गए अमिताभ कांत का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है। अब अमिताभ कांत जून 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे।
Tags: Niti Aayog, Amitabh kant, Central Government, National
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: BUSINESS STANDARD
नीति आयोग: सतत विकास लक्ष्य में केरल ने हासिल किया पहला स्थान
नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) भारत 2020-21 में केरल ने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि इसमें बिहार का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। सतत विकास लक्ष्यों के इस सूचकांक में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति का मूल्यांकन होता है। देश के स्तर पर एसडीजी स्कोर… read-more
Tags: sdj, Kerala, achiever, Niti Aayog
Courtesy: The Wire