फोटो: News Nation
3-4 महीने में पूरा हो जाएगा द्वारका एक्सप्रेसवे: नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि द्वारका एक्सप्रेसवे अगले 3-4 महीनों में पूरा हो जाएगा। गडकरी ने चल रहे निर्माण का सर्वेक्षण करने के बाद यह बयान दिया। नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण 9,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और यह देश का पहला 8-लेन एलिवेटेड एक्सेस कंट्रोल कॉरिडोर होगा।
Tags: dwarka expressway, completed 3-4 months, Nitin Gadkari
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: Latestly
2024 तक अमेरिका की बराबरी करेगा भारत का राजमार्ग ढांचा: गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2024 भारत का राजमार्ग ढांचा अमेरिका के बराबर हो जाएगा। इसके लिए समयबद्ध 'मिशन मोड' में काम शुरू किया जा चूका है। मिशन मोड के तहत ग्रीन एक्सप्रेसवे और रेल ओवर ब्रिज का निर्माण शामिल है। गडकरी ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट से 'भारतमाला 2' के लिए मंजूरी मिलने की संभावना है।।
Tags: Nitin Gadkari, claims, india highways infra
Courtesy: Jagran News
फोटो: Dainik Bhasker
महाराष्ट्र हाईवे पर लगाया गया दुनिया का पहला 200 मीटर लंबा बैम्बू क्रैश बैरियर
महाराष्ट्र में चंद्रपुर और यवतमाल जिलों को जोड़ने वाले राजमार्ग पर 'दुनिया का पहला' बांस क्रैश बैरियर लगाया गया। नितिन गडकरी ने 200 मीटर लंबे बैरियर की स्थापना की घोषणा करते हुए इसे देश और इसके बांस क्षेत्र के लिए एक 'उल्लेखनीय उपलब्धि' बताया। गडकरी ने ट्वीट किया,"दुनिया के पहले 200 मीटर लंबे बांस क्रैश बैरियर के विकास के साथ #AatmanirbharBharat हासिल करने की दिशा में एक असाधारण उपलब्धि… read-more
Tags: world first 200 meter bamboo crash barrier, installed, Nitin Gadkari, Maharashtra
Courtesy: Khabarnama24
फोटो: Jansatta
2024 के अंत से पहले उत्तर प्रदेश में भी होंगी अमेरिका जैसी सड़के: नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2024 के अंत से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका जैसी सड़कें होंगी। मंत्री चितबड़गांव में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उन्होंने 6,500 करोड़ रुपये की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। गडकरी ने कहा, "नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद, राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 7,643 किलोमीटर… read-more
Tags: Uttar Pradesh, Nitin Gadkari, road infrastructure, like america
Courtesy: ZEE News
फोटो: Punjab Kesari
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया '2024 से पहले यूपी की सड़कों को अमेरिका से भी अच्छा बनाने का दावा
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश को 8,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उपहार देते हुए कहा कि राज्य की सड़कों को 2024 से पहले अमेरिका से बेहतर बनाया जाएगा। गडकरी ने कहा, "2024 से पहले उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बनाना है। इसके लिए मोदी सरकार आने वाले दिनों में यूपी के लिए पांच लाख करोड़ रुपए मंजूर करने जा रही है।"
Tags: Nitin Gadkari, Government, Roads, America, Uttar Pradesh
Courtesy: ABP News
फोटो: Jagran News
इलेक्ट्रिक हाईवे विकसित करने पर काम कर रही सरकार : नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सितंबर 12 को कहा कि सरकार सौर ऊर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक हाईवे विकसित करने पर काम कर रही है, जिससे भारी शुल्क वाले ट्रकों और बसों को चार्ज करने में आसानी होगी। इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, गडकरी ने दोहराया कि सरकार बिजली पर भारत की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली विकसित करना चाहती है।
Tags: Nitin Gadkari, Government, working, electric highways, Solar Energy
Courtesy: Aajtak News
फोटो: News On Air
नितिन गडकरी आज बेंगलुरु में करेंगे मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज अपने बेंगलुरु दौरे के दौरान "मंथन" का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल वी.के सिंह (सेवानिवृत्त) और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी शामिल होंगे। बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बेंगलुरु में तीन-दिवसीय आमंत्रण सम्मेलन सह-सार्वजनिक एक्सपो - “मंथन” आयोजित किया किया गया है।… read-more
Tags: Nitin Gadkari, inaugurate, manthan, road safety and vehicle technology, बेंगलुरु
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: the economic times
कार में पिछली सीट में बैठने वालों को भी अनिवार्य रूप से लगाना होगा सीट बेल्ट, केंद्र ने बनाए नियम
साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सरकार ने कार में पीछे की सीट पर बैठने वाले लोगों के लिए नियम जारी किए है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वाहन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य होगा।उन्होंने यह भी कहा कि मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत के बाद हमने निर्णय लिया है कि वाहनों में भी पीछे की सीटों के लिए सीटबेल्ट बीप सिस्टम होगा।
Tags: Nitin Gadkari, seat belt, regulations, Road Safety
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Indian express
नितिन गडकरी को मिला कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर, जानिए गडकरी ने क्या दिया जवाब
नागपुर के एक कॉरपोरेट कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस में शामिल होने वाले ऑफर का किस्सा सुनाया है। गडकरी ने बताया कि उनके दिवंगत दोस्त श्रीकांत जिचकार ने उन्हें कहा था कि भाजपा का कोई फ्यूचर नहीं है, ऐसे में गडकरी को कांग्रेस ज्वाइन कर लेनी चाहिए। इस पर गडकरी ने कहा था कि मैं कुएं में जान दे दूंगा लेकिन कांग्रेस में नहीं आऊंगा क्योंकि मुझे उसकी विचारधारा पसंद नहीं है।
Tags: Nitin Gadkari, Indian National Congress, BJP, Shrikant jichkar
Courtesy: Zeenews
फ़ोटो: Mint
जानिए नितिन गडकरी ने किसे दिया भाजपा को सत्ता में लाने का श्रेय
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था के संबोधन में भाजपा को सत्ता में लाने वाले नेताओं का नाम लेकर उन्हें सम्मान दिया है। गडकरी ने पार्टी को सत्ता में लाने वालों में सबसे महत्वपूर्ण अटल बिहारी वाजपेयी,लालकृष्ण आडवाणी और दीनदयाल उपाध्याय को बताया है। उन्होंने तीनों नेताओं के साथ साथ यह भी कहा कि अनेक कार्यकर्ताओं ने ऐसा काम किया कि आज हम मोदी जी के नेतृत्व में देश में और कई राज्यों में सत्ता में हैं।
Tags: Nitin Gadkari, BJP, Atal Bihari Vajpayee, l k advani, deendayal upadhyay
Courtesy: Punjab kesari