फोटो: Fits Ports India
CWG 2022: नीतू घणघस ने जीता बॉक्सिंग में गोल्ड, फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
आज बॉक्सिंग में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की नीतू घणघस ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड की बॉक्सर को मात देकर गोल्ड मेडल हासिल किया। हरियाणा की बॉक्सर नीतू ने 48 KG कैटेगरी में इंग्लैंड की बॉक्सर को हराया. उन्होंने 5-0 से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा पीवी सिंधु ने बैडमिंटन सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की Jia Min YEO को पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया।
Tags: CWG 2022, indian boxer, nitu ganghas, gold, PV Sindhu
Courtesy: Latestly News