NMC

फोटो: Amar Ujala

एनएमसी ने जारी किये नये दिशानिर्देश; नियमों का उल्लंघन करने पर मेडिकल कॉलेजों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना

नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने वैधानिक प्रावधानों, विनियमों और न्यूनतम मानकों का पालन नहीं करने वाले मेडिकल कॉलेजों के लिए कुछ कड़े नियम लागू किए हैं। एनएमसी ने कहा कि, जो कॉलेज इन नियमों का पालन नहीं करेगा उसे प्रति उल्लंघन 1 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन संस्थानों की फैकल्टी गलत दस्तावेज जमा करती पाई जाएगी, उन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। 

रवि, 01 अक्टूबर 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: NMC, issues new guidelines, rs 1 crore fine, medical colleges

Courtesy: India TV

Neet

फोटो: Divya Himachal

NEET UG 2023: एनएमसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए किया आयु मानदंड में बदलाव

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने NEET-UG, या राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु की आवश्यकता को संशोधित किया है। स्नातक चिकित्सा शिक्षा विनियम, 2023" या GMER-23 के अनुसार, एक उम्मीदवार को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा- स्नातक, या NEET में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि उसने यूजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के वर्ष के 31 जनवरी तक या उससे पहले 17 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर ली हो।

शनि, 10 जून 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: neet ug 2023, NMC, modifies age criteria, Medical Entrance Exam

Courtesy: India TV News

filariasis

फोटो: Sightsavers

नागपुर में फाइलेरिया के 12 नए मरीज मिले

नागपुर में फाइलेरिया की बीमारी फिर फैल रही है। नागपुर नगर निगम के मलेरिया और फाइलेरिया विभाग ने अगस्त 16 से 31 के बीच वार्षिक डोर टू डोर ड्राइव के दौरान भी मामले मिले है। यहां 12 नए मामलों की जानकारी मिली है। बता दें कि वर्ष 2018 के बाद से अबतक सबसे अधिक मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे भी शुरू करने पर विचार कर रहा है।

सोम, 19 सितंबर 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Nagpur, NMC, Survey

Courtesy: ABP Live

Indian medical Students

फोटो: Onmanorama

यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्र दूसरे देशों में पूरी कर सकेंगे डिग्री

युद्ध के कारण यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्रों को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने राहत देते हुए एकेडमिक मोबिलिटी प्रोग्राम को मान्यता दी है। सितंबर छह को जारी नोटिस के मुताबिक अब छात्र अपना कोर्स दूसरे देशों की यूनिवर्सिटी से पूरा कर सकेंगे। इन छात्रों को यूक्रेन यूनिवर्सिटी से ही डिग्री दी जाएगी। आयोग के अधिनियम के मुताबिक विदेशी मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को शिक्षा सिर्फ एक ही यूनिवर्सिटी से करनी होती है।

बुध, 07 सितंबर 2022 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: NMC, university, medical students, Ukraine

Courtesy: AajTak

national medical commission

फोटो: NMC

प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों की फीस सरकारी कॉलेजों के बराबर होगी

प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने बड़ी राहत दी है। आयोग ने निर्देशों के अनुसार अब प्राइवेट कॉलेजों और डीम्ड विश्वविद्यालयों में 50% सीटों की फीस अब सरकारी कॉलेजों की फीस के बराबर होगी। फीस का लाभ उन उम्मीदवारों को मिलेगा जिन्होंने सरकारी कोटा का इस्तेमाल किया है। ये लाभ सिर्फ मेडिकल संस्थान की स्वीकृत सीटों की 50% तक सीमित संख्या को ही मिलेगी।

रवि, 06 फ़रवरी 2022 - 05:45 PM / by रितिका

Tags: Medical College, National Medical Comission, NMC

Courtesy: NDTV News