Co2 level reached first time in 36 lakh years

फोटो: Down To Earth

मानव इतिहास में पहली बार कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर 421.21 पीपीएम पर पहुंचा

कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर 36 लाख वर्षों में पहली बार 421.21 पार्टस प्रति मिलियन (पीपीएम) पर दर्ज किया गया है जो कि अब तक का  उच्चतम बिंदु है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 में Co2 का स्तर 417.64 पीपीएम रिकॉर्ड किया गया है जो मई 2020 में 417.1 पीपीएम पर था। वहीं वार्षिक औसत देखें तो 2020 में 413.94 पीपीएम था, जिसके 2021 में 416.3 पीपीएम पर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारत कार्बन-उत्सर्जक देश में तीसरे स्थान पर है जिसके परिणामस्वरूप… read-more

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 07:52 PM / by Shruti

Tags: Climate Change, Green House Gas, carbon dioxide, NOAA Report

Courtesy: Downtoearth News

Weather Report

फोटो: News Room

2021 जनवरी का औसत तापमान ‘सदी’ के औसत तापमान से 0.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा

इस वर्ष की जनवरी इतिहास की 7वीं सबसे गर्म जनवरी थी। एनओएए के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष जनवरी का औसत तापमान सदी के औसत तापमान से 0.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी रिपोर्ट बताती है कि 2020 भारतीय इतिहास का आठवां सबसे गर्म वर्ष था। यूएन द्वारा प्रकाशित "एमिशन गैप रिपोर्ट 2020" से पता चला है कि यदि तापमान में हो रही वृद्धि इसी तरह जारी रहती है, तो सदी के अंत तक यह वृद्धि 3.2 डिग्री सेल्सियस… read-more

सोम, 15 फ़रवरी 2021 - 08:11 PM / by Shruti

Tags: NOAA Report, Hottest January, highest records, Climate Change, global warming

Courtesy: Downtoearth News