noida twin towers

फोटो: The Times of India

ट्वीन टॉवर को लेकर आई SIT की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित ट्विन टॉवर को लेकर एसआईटी की 46 पेजों की रिपोर्ट से नोएडा अथॉरिटी के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। एसआईटी की रिपोर्ट में नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ देवदत्त समेत कई अन्य अधिकारियों के नाम है। रिपोर्ट में कहा गया कि मंजूरी मिलने से पहले ही ट्विन टॉवर का निर्माण कार्य शुरू हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक मंजूरी नवंबर 2009 में शुरू हुई जबकि निर्माण जुलाई 2009 में शुरू हो गया था।

बुध, 31 अगस्त 2022 - 09:35 AM / by रितिका

Tags: Noida, Noida Authority, Noida Twin Tower, SIT

Courtesy: ABP Live

Noida Authority

फोटो: ABP

नोएडा में जमीन खरीदना हुआ महंगा, प्राधिकरण ने बढ़ाए 30% दाम

नोएडा में अब जमीन खरीदना महंगा सौदा हो गया है क्योंकि जहां प्राधिकरण ने जमी की कीमत में 30% की बढ़ोतरी कर दी है। बोर्ड की बैठक में अगस्त 11 को ये फैसला हुआ है। अलग अलग श्रेणी के अनुसार 20-30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। ग्रुप हाउसिंग में प्राधिकरण ने 20% तक रेट बढ़ाया है। बैठक में कोविड 19 के मद्देनजर बिल्डरों को अलॉटमेंट के लिए छह महीने की छूट दी गई है।

शुक्र, 12 अगस्त 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Noida, Noida Authority, Land

Courtesy: news 18