फोटो: Techtelegraph
एप्पल ने एयरपोड्स प्रो की रिपेयर और रिप्लेस होने की अवधि में किया इजाफा
एप्पल ने अपने नॉयस कैंसलेशन की दिक्कत वाले एयरपोर्ट प्रो की रिपेयर और रिप्लेसमेंट की अवधि बढ़ा दी है। वर्ष 2019 में एप्पल द्वारा इयरबड्स लॉन्च किए गए थे, जिसमें आ रही समस्या के लिए अक्टूबर 2020 में कंपनी ने दो साल की अवधि तक फ्री एयरपोड्स प्रो रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च किया था। कंपनी द्वारा अब रिपेयर प्रोग्राम की अवधि को बढ़ाकर तीन वर्ष कर दिया गया है, जो एयरपोड्स प्रो खरीदने की तारीख के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी।
Tags: Apple, Airpods pro, Validity, noise cancellation
Courtesy: Navbharat Times