Adivasi groups with Amit Shah

फ़ोटो: Indian express

शांति स्थापित करने में सरकार की मदद करेंगे पूर्वोत्तर के आठ आदिवासी उग्रवादी समूह

पूर्वोत्तर में शांति व्यवस्था कायम करने की राह में केंद्र सरकार के हाथों एक और कामयाबी लगी है। दरअसल पूर्वोत्तर के आठ आदिवासी उग्रवादी समहों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें यह कहा गया है कि यह सभी समूह शांति स्थापना में केंद्र की मदद करेंगे। वहीं, इस समझौते के बाद अपने 300 हथियारों के साथ 1170 उग्रवादी लोग सरकार के समक्ष समर्पण करेंगे।

शुक्र, 16 सितंबर 2022 - 01:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Adivasis, North East, Amit Shah, Peacemaker

Courtesy: Live hindustan

Indian Railways

फोटो: Dainik Bhasker

त्रिपुरा, उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों के लिए जुलाई 22 से शुरू होगी ट्रेन सेवा

असम के लुमडिंग-बदरपुर खंड में भारी भूस्खलन के कारण दो महीने से अधिक समय से निलंबित ट्रेन सेवा यात्रियों के लिए  त्रिपुरा और उत्तर पूर्व के कुछ हिस्सों में फिर से शुरू होने वाली है। पहले दिन कंचनजंघा एक्सप्रेस कोलकाता के सियालदह स्टेशन से अगरतला के लिए रवाना होगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा कि डाउन ट्रेन सेवा अगले दिन जुलाई 23 से शुरू होगी।

रवि, 17 जुलाई 2022 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Train service, Passengers, Tripura parts, North East, resume-

Courtesy: Navbharat Times

Indian railway

फोटो:wallpapercave.com

साल 2023 तक रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगा सिक्किम

सिक्किम के 2023 तक रेल नेटवर्क से जुड़ने की संभावना है। फिलहाल पश्चिम बंगाल के सिवोक से सिक्किम के रंगपो तक रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जारी है। इसकी आधारशीला 2009 में रखी गई थी। सिवोक-रंगपो रेल लाइन की कुल लंबाई 44.98 किलोमीटर है। अभी तक इस प्रोजेक्ट सिर्फ 30 फीसदी काम ही पूरा हुआ है। प्रोजेक्ट में देरी के कारण 1,339.48 करोड़ रुपये की इस परियोजना में अब पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने की संभावना है। 

सोम, 15 नवंबर 2021 - 08:00 PM / by अमित व्यास

Tags: Indian Railway, North East, Sikkim

Courtesy: TV9 bharatvarsh