vande-bharat

फोटो: Navbharat times

14 अप्रैल को असम में पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ट्रेन गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इस क्षेत्र में भारत की सबसे तेज़ ट्रेन के भव्य लॉन्च के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा, ' हम 14 अप्रैल को इस विशेष ट्रेन को शुरू करने का लक्ष्य बना रहे हैं, जब प्रधानमंत्री गुवाहाटी का दौरा करेंगे।'

शनि, 25 मार्च 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, flag off, Northeast, first vande bharat express, Assam

Courtesy: India TV News

Earthquake

फोटो: India Tv News

असम में एक बार फिर हिली धरती, महसूस हुए 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके

असम में जून 19 की सुबह 1 बजे 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। इसका केंद्र तेजपुर के पास था। पिछले 24 घंटों में, यह पूर्वोत्तर क्षेत्र में आने वाला पांचवां भूकंप था। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही किसी संपत्ति को नुकसान हुआ है। इसके अलावा, असम में भूकंप के बाद, मणिपुर और मेघालय में भी जून 18 को क्रमशः 3 और 2.6 तीव्रता दर्ज की गई।

शनि, 19 जून 2021 - 02:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Earthquake, asam, Northeast

Courtesy: Live Hindustan