फोटो: Punjab Kesari
टेनिस इतिहास में पहली बार रोजर फेडरर को नहीं मिली कोई रैंकिंग
एटीपी रैंकिंग (मेन सिंगल्स) में इस वर्ष रोजर फेडरर को जगह नहीं मिली है। 25 वर्षों के इतिहास में ये पहला मौका है जब फेडरर इस लिस्ट से बाहर हुए है। वहीं सातवां विंबलडन जीतने वाले नोवाक जोकोविच को सातवें नंबर पर जगह मिली है। इस लिस्ट में रूस के दानिल मेदवेदेव पुरुषों में शीर्ष खिलाड़ी बने है। फेडरर ने पिछले वर्ष विंबलडन क्वार्टर फाइनल के बाद कोई मैच नहीं खिला है, जिस कारण उन्हें लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।
Tags: Roger Federer, TENNIS, Novak Djokovic, Wimbeldon
Courtesy: news 18
फोटो: The Economic Times
वीजा विवाद में नोवाक जोकोविच को मेलबर्न कोर्ट से मिली राहत
टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया सरकार को मुंह की खानी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा वीजा रद्द किए जाने के फैसले को मेलबर्न कोर्ट ने अमान्य बताया है। अदालत ने निर्देश दिए है कि खिलाड़ी का पासपोर्ट समेत जो सामान जब्त किया गया है उसे लौटाया जाए। दरअसल ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के चलते जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था।
Tags: Novak Djokovic, Australian Open, Tennis PLayer
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Guardian
जोकोविच को हरा मेदवेदेव ने जीता यूएस ओपन का खिताब
विश्व के सबसे लोकप्रिय टेनिस टूर्नामेंटों में से एक यूएस ओपन में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जहां सितंबर 12 को रूस के डेनिल मेदवेदेव ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। मेदवेदेव ने जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। जोकोविच अगर इस मुकाबले को जीत जाते तो वे सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जितने वाले खिलाड़ी बन जाते। फिलहाल रोजर फेडरर, राफेल नडाल और जोकोविच तीनों के नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब है।
Tags: US Open, Grand Slam Singles, Novak Djokovic, sports
Courtesy: Lokmat news
फोटो : The New York Times
टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे विम्बलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच
विम्बलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच का कहना है कि वो टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। ऐसा करने से उनका गोल्डन स्लैम जीतने का सपना पूरा हो सकता है। इस संबंध में जोकोविच ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओलंपिक में सर्बिया के लिए खेलना उनके लिए गौरव की बात है। जोकोविच यदि ओलंपिक में गोल्डन मैडल जीतकर अमेरिकी ओपन पर भी कब्जा जमा पाते हैं तो वो गोल्डन स्लैम जीत लेंगे।… read-more
Tags: Tokyo Olympics, Novak Djokovic, TENNIS, Wimbledon 2021
Courtesy: India TV News
फोटो: The Guardian
विंबलडन पर होंगी नोवाक जोकोविच की नजरें
दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच जुलाई 11 को विंबलडन चैंपियनशिप अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। उनकी कोशिश मुकाबला जीतकर रिकॉर्ड 20वां ग्रैंडस्लैम अपने नाम करने पर होगी। उनका मुकाबला माटेओ बेरेटिनी के खिलाफ है। अगर वो मुकाबला जीतते हैं तो रोजर फेडरर और राफेल नडाल के साथ सबसे अधिक सिंगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन जाएंगे। इस समय वो शानदार फॉर्म में है।
Tags: Wimbledon, Wimbledon 2021, Novak Djokovic, Tennis Tournament
Courtesy: ABP News
फोटो: THE GUARDIAN
फ्रेंच ओपन 2021 के फाइनल में नोवाक जोकोविच ने हासिल की जीत
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2021 के फाइनल में जीत हासिल की है। उन्होंने जून 13 को हुए फाइनल में स्टेफनोस को हराकर करियर का 19वा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। जोकोविच ने यह मुकाबला 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से जीता है। नोवाक का यह दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब है। वे 52 साल में दो-दो बार चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।
Tags: TENNIS, Novak Djokovic, French Open 2021, winner
Courtesy: Jansatta
फोटो: TIMES OF INDIA
नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में नडाल को हराकर बनाया इतिहास
नोवाक जोकोविच ने जून 11 को सेमीफाइनल में चैंपियन राफेल नडाल को शिकस्त देकर फ्रेंच ओपन 2021 में इतिहास बना दिया है। जोकोविच 13 बार फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल को सेमीफाइनल में हराने वाले प्रथम खिलाड़ी बन चुके हैं। जोकोविच ने नडाल को 3-6, 6-3, 7-6 (7/4), 6-2 से हराकर जीत हासिल की। जोकोविच और नडाल के बीच हुए रोमांचक सेमीफाइनल का दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
Tags: TENNIS, French Open 2021, Novak Djokovic, semifinal
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: ABC NEWS
14वीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे राफेल नडाल
राफेल नडाल फ़्रेंच ओपन में रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए हैं। फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल ने 10वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-3, 4-6, 6-4, 6-0 से शिकस्त दी है। उनको अगला मुकाबला नोवाक जोकोविच के साथ खेलना है। जोकोविच ने माटेओ बेरेतिनी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। फ्रेंच ओपन का दूसरा सेमीफाइनल स्टेफानोस सिटसिपास और अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच खेला जाएगा।
Tags: French Open 2021, Rafael Nadal, Novak Djokovic, semifinal
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Tennis World USA
जोकोविच को हराकर नडाल बनें 10वीं बार इटैलियन ओपन चैम्पियन
स्पेन के राफेल नडाल ने इटैलियन ओपन के फाइनल में जोकोविच को हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार इटैलियन ओपन जीत लिया है। नडाल ने यह मुकाबला 7-5, 1-6, 6-3 से अपने नाम कर लिया। अब दोनों की निगाहें मई 24 से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन पर होंगी। टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब राफेल नडाल और रोज़र फेडरर (20-20) के नाम है। इसके बाद जोकोविच के नाम 18 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।
Tags: TENNIS, Rafael Nadal, Novak Djokovic, Roger Federer, Grand Slam Singles
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Essentially Sports
Italian Open 2020 : नोवाक जोकोविच को मिली चेयर अंपायर से बहस करने पर चेतावनी
अमेरिका ओपन में टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को अपना आपा खोने के कारण दो सप्ताह के लिए बाहर कर दिया गया था। अब इटैलियन ओपन सेमीफाइनल में भी उन्हें चेतावनी दी गई है। जोकोविच जब कैस्पर रुड के खिलाफ अपने दूसरा सेट का तीसरा गेम खेलने जा रहे थे, तब चेयर अंपायर से उनकी बहस हो गई। जोकोविच ने कहा, ''मुझे चेतावनी मिलनी ही चाहिए थी। मेरी भाषा खराब थी।''
Tags: Novak Djokovic, America Open, Italian Open 2020
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR