Novak Djokovic

फोटोः Tennis World USA

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इटालियन ओपन में की दमदार वापसी

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच US ओपन में डिसक्वालिफाई हो गए थे। अब जोकोविच ने इटालियन ओपन के दूसरे दौर में जीत कर शानदार वापसी की है। US ओपन के दौरान अनजाने में जोकोविच से एक महिला अधिकारी को चोट लग गयी थी, जिसके कारण उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। बुधवार को हुए मैच में जोकोविच ने इटली के सालवाटोर कारुसो को सीधे सेटो में 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। इसी के साथ जोकोविच ने रेफरी और बाकी सभी के साथ काफी अच्छा बर्ताव भी किया।

read-more

गुरु, 17 सितंबर 2020 - 09:39 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Novak Djokovic, Italian Open, Salvatore Caruso, TENNIS

Courtesy: JAGRAN NEWS

Novak Djokovic disqualified

फोटोः Upi.com

नंबर 1 टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच US ओपन से हुए डिसक्वालिफाई, 140 साल के इतिहास में बने तीसरे खिलाड़ी

दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को रविवार को हुए यूएस ओपन 2020 के प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले से डिसक्वालिफाई कर दिया गया। दरअसल जोकोविच मुकाबले के पहले राउंड में स्पेन के कैरेनो बस्टो से हार गए। जिसके बाद उन्होंने झुंझलाहट में आकर ज़ोर से शॉट मारा जो की सीधा एक महिला अधिकारी की गर्दन पर जा लगा। जिसके बाद मैच रैफ़्ररी ने आपस में चर्चा करके जोकोविच से बात कर उन्हें डिसक्वालिफाई करने का निर्णय लिया। जोकोविच 140 साल के इतिहास में… read-more

सोम, 07 सितंबर 2020 - 05:34 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: US Open, Novak Djokovic, US OPEN 2020

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Novak Djokovic

फोटोः Essentially Sports

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मिली पहले सेट में शिकस्त, दमदार वापसी के साथ गेम जीता

वर्ल्ड के 44 रैंक के खिलाडी ब्रिटिश काइल एडमंड, पहले सेट में वर्ल्ड के नंबर 1 खिलाडी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को शिकस्त देने में सफल रहे। जिसके बाद नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी की और बाकि के तीन सेट अपने नाम कर गेम के विजेता बने। नोवाक ने एडमंड को 6-7, 6-4, 6-3 और 6-2 से पराजित किया। इसी जीत के साथ जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे राउंड में पहुंच चुके है जिसमें उनका मुकाबला जैन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा। 

गुरु, 03 सितंबर 2020 - 12:28 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Novak Djokovic, US Open, TENNIS

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Novak Djokovic and Coco Gauff

फोटोः Fox Sports

टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे, 16 वर्षीय कोको गोफ पहले राउंड से बाहर

सर्बिया के नंबर 1 टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन 2020 में बोस्निआ-हर्ज़ेगोविना के दामिर जुमहूर को 6-1, 6-4 और 6-1 से शिकस्त देकर दूसरे राउंड में पहुंच चुके है। इस साल जोकोविच ने एक भी मैच नहीं हारा है व इस जीत के साथ उन्होंने अपनी 24 वीं जीत पूरी कर ली है। 16 वर्षीय जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 कोको गोफ पहले ही राउंड में लातविया की एनसतासिया सेवसतोवा से 6-3, 5-7 और 6-4 से हारकर, टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

मंगल, 01 सितंबर 2020 - 12:12 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Novak Djokovic, Coco Gauff, US Open

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Novak Djokovic

फोटोः FirstPost

टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन एटीपी का ख़िताब दूसरी बार अपने नाम किया

दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल्स में कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर अपने करियर का 80-वां टाइटल जीता। इसी जीत के साथ जोकोविच ने रफ़ाएल नडाल के 35 एटीपी मास्टर्स-1000 टूर्नामेंट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की है। जोकोविच ने कनाडा के राओनिक को फाइनल्स में 1-6, 6-3 और 6-4 से मात दी। 

रवि, 30 अगस्त 2020 - 03:07 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Novak Djokovic, TENNIS, Western & Southern Open

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Nadal-Federer

फोटो: Essentially Sports

खिलाड़ी नोवाक और पोस्पिसिल के प्रस्ताव पर फेडरर-नडाल ने उठाये सवाल

नोवाक जोकोविच और वासेक पोस्पिसिल ने पेशेवर टेनिस खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए नए समूह के गठन के लिए प्रस्ताव रखा है। रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एटीपी खिलाड़ी परिषद के सदस्यों के साथ-साथ खेल का संचालन करने वाली अन्य इकाईयों ने भी उनके इस प्रस्ताव के विरोध में आवाज उठाई है। उन्होंने अगस्त 29 को एक बयान में कहा की, ''यह अधिक से अधिक सहयोग का समय है, विभाजन का नहीं।''

 

रवि, 30 अगस्त 2020 - 02:48 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Roger Federer, Rafael Nadal, Novak Djokovic