फोटो: Telangana Today
भारत में XE वेरिएंट बन सकता है कोरोना की चौथी लहर का कारण
कोरोना वायरस के XE वेरिएंट के मामले गुजरात और मुंबई में दिखने के बाद माना जा रहा है कि ये काफी संक्रामक है जो तेजी से फैल सकता है। इसकी वजह से अब चौथी लहर की संभावना बढ़ गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वेरिएंट को रीकॉम्बिनेट स्ट्रेन कह रहा है जो BA.2 की अपेक्षा 10% अधिक संक्रामक है। WHO की साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने इसके डेल्टा जितना घातक होने की संभावना पर विराम लगा दिया है।
Tags: covid 19, Noval corona virus, covid 19 update, variant, XE Variant
Courtesy: AajTak News
फोटो: Zee Business
कोविड 19 ओमिक्रॉन को हल्के में लेना जल्दबाजी: वैज्ञानिक
कोविड-19 के वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने नई चेतावनी दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये मानना जल्दबाजी होगी कि इस वेरिएंट का असर हल्का ही होगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने कहा कि नए स्ट्रेन के प्रभाव को समझना अभी संभव नहीं है। शुरु में ये वायरस युवाओं में सामने आया जो अब अधिक उम्र की आयु की तरफ बढ़ रहा है। गंभीर लक्षण न दिखने का कारण वैक्सीनेशन हो सकता है।
Tags: omicron, omicron threat, Noval corona virus
Courtesy: NDTV
फोटो: The Financial Express
डेल्टा वेरिएंट पर कम असरदार है एंटीबॉडी, रिसर्च में खुलासा
कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट शरीर की एंटीबॉडी को काम नहीं करने देता। डेल्टा वेरिएंट के कारण शरीर की इम्यूनिटी भी कमजोर होती है। ये जानकारी प्रसिद्ध साइंस जर्नल नेचर में प्रकाशित हुई रिसर्च से सामने आई है। रिसर्चर्स ने पाया कि डेल्टा वेरिएंट शरीर में अधिक तेजी से नए वायरस पैदा करता है। कई रिसर्च में सामने आया है कि डेल्टा अल्फा की तुलना में अधिक ताकतवर और इम्यूनिटी को धोखा देने वाला वेरिएंट है।
Tags: Coronavirus, Research Study, Coronavirus Pandemic, Noval corona virus
Courtesy: Aajtak
फोटो: The New Indian Express
बच्चों में भी मिलने लगा कोरोना वायरस का संक्रमण
बच्चों में तेजी से फैल रहे कोरोना के कारण इसकी तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। बीते 10 दिनों में 500 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित हुए है। वहीं ओडिशा में अगस्त 15 को 138 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 1.53% पर पहुंच चुकी है। यहां सक्रिय मामले 10,428 है और 9,77,197 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके है।
Tags: Coronavirus, Coronavirus Pandemic, Noval corona virus, Covid-19
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: ANI
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ऐसे काम कर रही सरकार
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इसके वेरिएंट्स पर निगरानी करना बेहद जरूरी है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र इसी दिशा में काम कर रहा है। केंद्र के निदेशक डॉ. एसके सिंह ने बताया कि कोरोना की दो तरह से निगरानी की जा रही है। बाहर से आने वालों की और देश में मौजूद डेल्टा वेरिएंट की। हमारी निगरानी में अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और डेल्टा प्लस है। कप्पा और बी1617.31 की जांच भी हो रही है।
Tags: Coronavirus, Coronavirus Pandemic, Noval corona virus, Delta+
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: The world economic forum
विश्व के 75% कोरोना टीकों का उत्पादन करने वाले विश्व व्यापार संगठन में भारत भी शामिल
विश्व में कोविड वैक्सीन के कुल उत्पादन का तीन चौथाई उत्पादन विश्व व्यापार संगठन के पांच सदस्य देशों में हुआ है। जानकारी देते हुए संगठन की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो इवियला ने कहा है कि इस वर्ष की वैक्सीन का लगभग 75 प्रतिशत उत्पादन भारत, जर्मनी,अमरीका, फ्रांस और चीन में हुआ है। ओकोंजो इवियला ने कहा कि वैक्सीन की असमान पहुंच ही वैश्विक अर्थव्यवस्था के संतुलित रूप से बहाल न होने का प्रमुख कारण है।
Tags: Noval corona virus, WTO, Covid-19, Covid Vaccine
Courtesy: In Samachar
फोटो: India TV
कोरोना से गई 30 लाख से अधिक लोगों की जान, अमेरिकी रिपोर्ट में दावा
सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण से चार लाख 18 हजार लोगों की मौत हुई है, मगर अमेरिकी रिपोर्ट का दावा है कि भारत में असल आंकड़ा सरकारी आंकड़े से 10 गुणा अधिक हो सकता है। इसे विभाजन के बाद सबसे बड़ी त्रासदी के तौर पर देखा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में 34-37 लाख मौतें कोरोना के कारण हुई। सेंटर फॉर ग्लोबल डेवपलमेंट के शोधकर्ताओं ने जनवरी 2020-जून 2021 तक 34-37 लाख मौतों का अनुमान है।
Tags: America, Coronavirus Pandemic, Noval corona virus, Research Study
Courtesy: ABP News
फोटो: Vecteezy
कोरोना नियमों के पालन से ही तीसरी लहर से बचाव संभव
कोरोना की तीसरी लहर की बढ़ती आशंका के बीच विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने को कहा है। एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल के अनुसार अगले एक से दो वर्षों तक सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन ही एकमात्र ऐसा रास्ता है जिससे संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकता है और इसके प्रभाव को काम किया जा सकता है।
Tags: Noval corona virus, Health Ministry, AIIMS, World Health Organisation
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: newsjunction24
तीसरी लहर से निपटने के लिए ऐसे होगी बच्चों की मॉनिटरिंग
जिलाधिकारी धीराज सिह गर्व्याल ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित करने हेतु शिक्षकों को निर्देश दिये कि वे ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाने के साथ बच्चों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां भी लें। ताकि कोरोना के लक्षण जैसे- खांसी, बुखार, जुकाम, डायरिया जैसे लक्षण दिखते ही जिला कोविड कंट्रोल रूम अथवा स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। इससे बच्चो को उनके परिजनों से समन्वय करते हुये स्वास्थ्य परीक्षण कर तत्काल… read-more
Tags: Noval corona virus, Third wave, Uttrakhand, Nainital
Courtesy: News junction 24
फोटो: TV9 Bharatvarsh
कोरोना मामलों के मद्देनज़र मिजोरम राज्य सरकार ने लागू किया 7 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन
मिजोरम में बढ़ते सकारात्मक कोरोना मामलों को देखते हुए मिज़ोरम सरकार ने 7 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया है, जो कि जुलाई 18 से जुलाई 24 की रात तक लागू रहेगा। हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं के लिए छूट भी दी गई है। इस दौरान गिरजाघरों में सुबह की प्रार्थना सभा, शादी समारोह, अंतिम संस्कार, वर्षगांठ समारोह, राजनीतिक और अन्य सामाजिक कार्यक्रम में अधिकतम 50 लोग ही भाग ले सकते हैं।
Tags: Mizoram, Covid-19, Lockdown, Noval corona virus
Courtesy: TV9 Bharatvarsh