North korea

फोटोः The Telegraph

उत्तर कोरिया ने लॉन्च किया मिसाइल परीक्षण, अमेरिका ने जताई आपत्ति

उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक नई इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के 2 सफल परीक्षण किए। अमेरिका ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलों के बार-बार परीक्षण पर गहरी चिंता जाहिर की है। उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलो का परिक्षण किये जा रहा है, जिससे अमेरिका सहित अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् ने इस मुद्दे को लेकर चिंता जताई है। अमेरिका का कहना है ये अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों का उलंघन करना है। 

शुक्र, 11 मार्च 2022 - 04:15 PM / by Abhishek Kumar

Tags: North Korea, missile testing, Nuclear Power

Courtesy: Web Dunia

America-Russia New Start

फोटो: Google

परमाणु समझौते पर अमेरिका और रूस हुए सहमत

रूस ने बयान दिया है कि वह हथियार नियंत्रण के समझौते को एक वर्ष और जारी रखने को तैयार है। रूस के परमाणु आयुधों की संख्या को मौजूदा सीमा पर बरकरार रखा जाएगा। वहीं अमेरिका ने इस फैसले पर सहमति जताते हुए परमाणु  हथियार नियंत्रण की दिशा में प्रगति होने को लिए रूस के इस फैसले की सराहना की है। 

बुध, 21 अक्टूबर 2020 - 08:19 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: America, Russia, Nuclear Power, Defence deal

Courtesy: Navbharat Times