फ़ोटो: Sportskeeda Hindi
भारत ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 44 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फ़रवरी 9 को खेले गए दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रन से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन बनाए। जबकि वेस्टइंडीज टीम 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला फरवरी 11 को खेला जाएगा।
Tags: Cricket, ODI series, India, West Indies
Courtesy: ABP News
फोटो: Cricket Addictor
वेस्टइंडीज ने किया भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान
भारत और वेस्टइंडीज के बीच फरवरी 16 से होने वाली टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 16 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। कीरोन पोलार्ड को टीम की कमान सौंपी गई है। उनके अलावा निकोलस पूरन, फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, जेसन होल्डर, डॉमनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकिल हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमन पावेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मायर्स और हेडन वाल्श जूनियर को टीम में जगह दी गई है।
Tags: India, West Indies, t20 series, ODI series
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Cricket Addictor
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच फरवरी 6 से खेली जाने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है और उन्हें कप्तानी सौंप दी है। कुलपति यादव की वनडे में वापसी हुई है तो रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को पहली बार टीम में जगह दी गई है। ईशान किशन को टी20 टीम में मौका दिया है। रविचंद्रन अश्विन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
Tags: India, West Indies, ODI series, t20 series
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Amar Uajala
तीसरे एकदिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 रन से हराया
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जनवरी 23 को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच को साउथ अफ्रीका ने 4 रन से जीत लिया है। तीन मैचों की सीरीज में अफ्रीका ने 3-0 से कब्ज़ा जमा लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ ने क्विंटन डिकॉक के 124 और रासी-वान-डर-डुसै के 52 रनो के दम पर 286 रन बनाए। लक्ष्य पीछा करने उतरा भारत विराट कोहली के 65 और शिखर धवन के 61 रनो की पारी के बावजूद यह मैच नही जीत सका।
Tags: India, South Africa, ODI series, Test Series
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Cricket Addictor
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा तीसरा एकदिवसीय मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला जनवरी 23 को केपटाउन में जाएगा। सीरीज गंवाने के बाद भारत इस मुकाबले में अपने वर्चस्व को बचाने के लिए उतरेगा। हालांकि पिछले दोनों मैचों में मिडिल आर्डर के खराब प्रदर्शन के बाद भारत के लिए यह मैच भी आसान नहीं रहेगा। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित होगा।
Tags: India, South Africa, odi match, ODI series
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: NCR News
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जनवरी 19 को खेला जाएगा पहला वनडे मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जनवरी 19 से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज गवांने के बाद भारत वनडे सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी। अक्टूबर 2016 के बाद यह पहला वनडे मुकाबला होगा जब विराट कोहली बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा टीम इंडिया के सामने प्लेइंग इलेवन में सामंजस्य बिठाने की चुनौती है।
Tags: India, South Africa, ODI series, Virat Kohli
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: ICC
भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का हुआ एलान
भारत के खिलाफ जनवरी 19 से खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का एलान हो गया है। टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। इसके अलावा केशव महाराज, क्विंटन डिकॉक, यानमन मलान, जुबैर हमजा, मार्को यानसन, सिसांदा मांगला, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डर डुसैं और काइल वेरेन को टीम में जगह दी गई है।
Tags: India, South Africa, ODI series, tamba bavuma
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Crictracker
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है। उनके अलावा शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई है।
Tags: India, South Africa, ODI series, KL Rahul
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Sports Digest
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के लिए खुले स्टेडियम के दरवाजे
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट और एकदिवसीय मैचो की सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दो हजार दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति दी है। हालांकि इस दौरान अगर ओमिक्रॉन के मामलों में कमी देखी जाती है तो यह संख्या बढ़ भी सकती है। भारतीय टीम दिसंबर 16 को दक्षिण अफ्रीका के लिए चार्टेड फ्लाइट से रवाना होगी। इस दौरे की शुरुआत दिसंबर 26 को सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच से होगी।
Tags: India, South Africa, Test Cricket, ODI series
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: The Sports Rush
18 साल बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलेगा न्यूज़ीलैंड
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय और पांच टी20 मैचो की सीरीज सितंबर 17 से पाकिस्तान में खेली जाएगी। न्यूज़ीलैंड 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है। इस दौरे पर रावलपिंडी में सितंबर 17 से तीन एकदिवसीय मैच और सितंबर 25 से लाहौर में पांचों टी20 मैच खेले जाने हैं। इससे पहले 2002 में टीम होटल के बाहर बम विस्फोट होने के बाद न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान दौरा बीच मे ही छोड़ दिया था।
Tags: Pakistan Cricket, newzeeland, T20 Cricket, ODI series
Courtesy: Zee News hindi