No Jeans

फोटो: News Nation

जिला मजिस्ट्रेट ने सभी सरकारी कर्मचारियों को सारण में दिया फॉर्मल पहनने का आदेश, जींस की अनुमति नहीं: बिहार

बिहार के सारण में जिलाधिकारी ने सभी सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस में जींस पहनने पर रोक लगा दी है। कर्मचारियों को पहचान पत्र गले में पहनने को भी कहा गया है ताकि आसानी से उनकी पहचान की जा सके. उन्हें सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक काम के घंटों के दौरान औपचारिक पोशाक पहनने और कार्यालयों में रहने के लिए कहा गया है। पहल का विचार कार्यालयों में कार्य संस्कृति को बदलना है।

बुध, 19 अप्रैल 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: dm in bihar, issued circular, employees, Office, decent clothes

Courtesy: Prabhat Khabar

Herald House

फोटो: The Hindu

नेशनल हेराल्ड ऑफिस को प्रवर्तन निदेशालय ने किया सील, बिना अनुमति के नहीं खुलेगा परिसर

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसके ऑफिस को सील कर दिया है। जांच एजेंसी ने निर्देश दिया है कि अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए। नेशनल हेराल्ड दफ्तर पर ईडी ने ऑफिस को बिना पूर्व इजाज़त न खोलने का नोटिस लगाया है। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई दौर की पूछताछ कर चुकी है। जिसे लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया था।

बुध, 03 अगस्त 2022 - 06:04 PM / by Pranjal Pandey

Tags: national herald, ED, Office, Seal

Courtesy: Hindustan

Osama bin Laden

फ़ोटो: Indian express

दफ्तर में आतंकी ओसामा की तस्वीर लगाकर उसे श्रद्धेय बताने वाला अफसर निलंबित: यूपी

यूपी के फर्रुखाबाद में बिजली विभाग के नवाबगंज उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार गौतम को कार्यालय आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी संजय सिंह ने जानकारी दी है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और कार्यालय से आतंकी की तस्वीर भी हटा दी गई है। बता दें कि आरोपी ने तस्वीर के नीचे "श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता" भी लिख रखा था।

गुरु, 02 जून 2022 - 05:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Osama Bin Laden, uttarpradesh, Office, photo

Courtesy: NDTV Hindi