Drdl

फ़ोटो: Op India

कश्मीर घाटी के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन LOC पहुँचे लेफ्टिनेंट कमांडर जनरल उपेंद्र द्विवेदी

कश्मीर घाटी के अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन उत्तरी सेना के लेफ्टिनेंट कमांडर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सेना कमांडर ने सैनिकों के साथ बातचीत की और उनके उच्च मनोबल और परिचालन तैयारियों की उच्च स्थिति के लिए उनकी सराहना की।उन्होंने सैनिकों से कहा कि वे चौकसी को कम न होने दें और किसी भी सुरक्षा चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए तैयार रहें।

शनि, 18 जून 2022 - 01:58 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Army, Officer, LOC, border, Pak, J&K

Courtesy: Amar ujala

SHO of Kishanganj

फोटो: breakingtube

पश्चिम बंगाल: बिहार पुलिस के जवान की पीट-पीटकर की हत्या

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में भीड़ ने बिहार के किशनगंज के एसएचओ की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। भीड़ ने एसएचओ और उनकी टीम को बाइक चोरी करने वाला समझा और बंधक बनाकर हमला कर दिया। बिहार के किशनगंज जिले के थानेदार अश्विनी कुमार अपनी टीम के साथ बाइक चोरी के मामले में छापेमारी के लिए बिहार की सीमा से सटे बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में गए थे। अश्विनी कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 08:34 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: West Bengal, Bihar Police, Officer, inspector, mob lynching, Dead

Courtesy: Zee News

Inspirational story

फोटो: TOI

केरला का एक कुली केपीएससी परीक्षा पास कर बना अधिकारी

केरल के मन्नार निवासी श्रीनाथ ने एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली का काम कर फ्री वाई-फाई की सेवा और लाइट की रोशनी के सहारे पढ़कर केरला पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम पास किया है। गरीबी में पले-बढ़े श्रीनाथ ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की थी पर पढ़ने की चाह और अपनी मेहनत पर भरोसे ने दो बार यूपीएससी की परीक्षा में असफल होने के बाद भी वर्ष 2018 में केपीएससी का एग्जाम पास कर अपना मुकाम हासिल कर लिया। 

बुध, 17 मार्च 2021 - 08:30 PM / by Shruti

Tags: Inspirational story, Kerala, Railway station wifi, Officer, KPSC

Courtesy: Apna Bihar News