फोटो: THE ECONOMIC TIMES
सिर्फ 30 सेकेण्ड में हो जायेगा कोरोना का खात्मा, अमेरिका ने की एक नए मरहम की खोज
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अमेरिका की एक फार्मा कंपनी ने एक मरहम बनाने का दावा किया है। ये मरहम कोरोना वायरस को सिर्फ 30 सेकेंड में खत्म कर देगा। इस मरहम का नाम T3X ट्रीटमेंट है। वैज्ञानिकों के अनुसार, ये मरहम नाक में लगाने पर एक एंटी-बैक्टीरियल लेयर तैयार हो जाता है, और ना केवल कोरोना के इंफेक्शन से बल्कि दूसरे वायरस को भी शरीर के अंदर प्रवेश करने से रोकता है।
Tags: Coronavirus, rsearch, ointment
Courtesy: DAILYHUNT