फोटो: IBC24
ओला भारत में लॉन्च करेगी 3 नई इलेक्ट्रिक बाइक
भारतीय राइड-हेलिंग दिग्गज, ओला, भारत में इलेक्ट्रिक बाइक की एक नई लाइनअप लॉन्च करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली ई-बाइक 'आउट ऑफ द वर्ल्ड' मॉडल होगी, जिसकी कीमत लगभग 1,50,000 रुपये होगी और इसकी रेंज सिंगल चार्ज पर 174 किमी और टॉप-स्पीड 110 किमी प्रति घंटा होगी। इसमें सुरक्षित राइडिंग के लिए ADAS जैसे टॉप-एंड फ़ीचर्स होंगे। टॉप-एंड मॉडल 1,25,000 रुपये में 95 किमी प्रति घंटे की टॉप के साथ 174 किमी रेंज की पेशकश करेगा।
Tags: Ola, Launch, new electric bikes, specifications
Courtesy: ZEE News
फोटो: Gadiwale
ओला ने किया 500 किमी रेंज वाली पहली इलेक्ट्रिक कार का अनावरण, 2024 में आने के लिए तैयार
ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने अगस्त 15 को गियर शिफ्ट करते हुए एक घरेलू इलेक्ट्रिक कार का प्रदर्शन करके एक नए क्षेत्र में प्रवेश किया, जो 2024 तक देश में आएगी। कंपनी ने कहा कि कार 4W में सबसे उन्नत कंप्यूटरों में से एक, सहायक ड्राइविंग क्षमताओं, कीलेस और हैंडललेस दरवाजे सहित कई अन्य सुविधाओं से लैस होगी। ग्राहक Ola S1 को शुरुआती कीमत 99,999 में बुक करवा सकते हैं। बता दें कि यह ओला का… read-more
Tags: Ola, unveils, first electric car, Launch
Courtesy: Latestly News
फोटो: HT Auto
हीरो इलेक्ट्रिक ने दोपहिया बाजार में किया पहला स्थान किया हासिल
हीरो इलेक्ट्रिक ने दोपहिया बाजार में टॉप पोजिशन फिर से हासिल कर ली है। हीरो इलेक्ट्रिक ने जून में बेचे गए 6,504 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में जुलाई में 8,786 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की। और इसके साथ ही महीने-दर-महीने 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। वाहन निर्माता की साल-दर-साल बिक्री में पिछले महीने 108 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर Ola Electric, Revolt और Ather Energy ने महीने-दर-महीने बिक्री में गिरावट दर्ज की है।
Tags: Hero Electric, REVOLT, Ola, Ather
Courtesy: Amar ujala
फोटो: India.com
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने किया विलय रिपोर्ट का खंडन
ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने जुलाई 29 को ओला और उबर संभावित विलय पर विचार करने वाली रिपोर्ट का खंडन किया। अग्रवाल ने बताया, ये ख़बरें पूरी तरह बकवास हैं। वे कभी विलय नहीं करेंगे। वहीं, उबर ने भी इस मामले पर ऐसी ही प्रतिक्रिया देते हुए विलय की ख़बरों को पूरी तरह से गलत बताया है। रायटर की एक खबर के मुताबिक, कैब एग्रीगेटर ओला और उबर टेक्नोलॉजीज इंक एक संभावित विलय पर विचार कर रहे हैं।
Tags: Bhavish Aggarwal, Ola, Merger, Uber
Courtesy: India.Com
फोटो: Scroll
जून महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में ओकिनावा रही पहले स्थान पर, जाने कौन रहा टॉप 5 में
जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ओकिनावा पहले नंबर पर रही बीते महीने कुल 6,976 यूनिट्स की बिक्री की। दूसरे नंबर पर Ampere रही जिसने बीते महीने 6,534 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की। तीसरे स्थान पर हीरो इलेक्ट्रिक रही जिसने 6,486 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की। चौथे स्थान पर ओला इलेक्ट्रिक रही जिसने जून में कुछ 5,869 यूनिट बेची। वहीं पांचवे स्थान एथर एनर्जी रही जिसने 3,797 यूनिट्स बेचीं।
Tags: June, Electric Scooter, Bike, Okinawa, Ola
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: 91mobile
ओेला ने अपनी इलेक्ट्रिक कार का टीजर किया जारी
ओेला इलेक्ट्रिक ई स्कूटर्स के जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका पहला टीजर भी जारी कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक द्वारा जारी टीजर में नई ईवी का चेहरा देखने को मिला है जिसमें एलईडी डीआरएल दिखा है जो एक लाइटबार से जुड़ा हुआ है। इसके बीच में ओला का लोगो लगा हुआ है। ओला इलेक्ट्रिक सेडान का प्रोडेक्शन मई 2023 के आसपास शुरू होने की संभावना है।
Tags: Ola, electric, teaser, sedan, EV
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Car&Bike
भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड रिकार्ड स्तर पर बढ़ी, ओला S1 प्रो रही पहले नंबर पर
भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में साल-दर-साल इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बिक्री जोर पकड़ रही है। इस मामले में ओला S1 प्रो पहले नंबर पर रही जिसने मई 2022 में 9,225 यूनिट बेचीं। दूसरे नबंर पर ओकिनावा प्राइज प्रो रही जिसने 7,339 यूनिट बेची, तीसरे नबंर पर एथर 450 है जिसने मई में 3,667 यूनिट बेची। चौथे नबंर पर टीवीएस आईक्यूब शामिल है।
Tags: Ola, electric, Scooter, Bike, Ather, Okinawa
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: BikeWale
भारतीय सेना Ola S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर से करेगी फाइव डे रैली, 363 KM का सफर करेगी पूरा
ओला इलेक्ट्रिक ने हिमालय में फाइव डे रैली के लिए भारतीय सेना के साथ हाथ मिलाया है। टीम में सेना के 15 सवार और ओला इलेक्ट्रिक शामिल हैं। इन्होंने इस रैली को कसौली से हरी झंडी दिखाई। ये रैली जून 8 को भारत-चीन सीमा के पास शिपकी ला में खत्म होगी। भारतीय सेना के लिए ये पहली बार है कि वो किसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल से इस रैली को पूरा कर रही है। ये रैली 363km की है।
Tags: Ola, electric, Himalya, Army
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: The Economic Times
ओला इलेक्ट्रिक ईवी कारों के लिए तलाश रही भूमि, गीगा फैक्ट्री का होगा निर्माण
ओला इलेक्ट्रिक अपनी इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन के लिए नई फ्यूचर फैक्ट्री तैयार करना चाहती है। इसके लिए कंपनी को करीब 1,000 एकड़ जमीन की तलाश है। ये एक गीगा फैक्ट्री होगी। ओला इलेक्ट्रिक भूमि अधिग्रहण के लिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना की सरकारों के साथ बातचीत कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक के पास अभी तमिलनाडु के कृष्णागिरी में 500 एकड़ जमीन है।
Tags: Ola, electric, EV, Giga Factory
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Hindustan Times auto
टैक्सी सेवा कंपनी ओला ने बढ़ाया किराया
भारत के कई शहरों में टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामों को देखते हुए की गई है। हैदराबाद स्थित मिनी और प्राइम कैब सर्विस में तो 16 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। किराए बढ़ोतरी की जानकारी सभी कैब ड्राइवरों को ई मेल के जरिए दी गई है लेकिन कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Tags: Ola, Uber, cab services, fair price
Courtesy: Amar ujala