Old age health

फोटो: The Daily Brunch

शरीर में होने वाले छोटे छोटे बदलावों को लेकर डॉक्टर्स ने दी चेतावनी

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च में इंसान के शरीर में होने वाले छोटे छोटे बदलावों को लेकर डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है। डॉक्टर्स ने कहा  कि किसी इंसान को इन बदलावों को नजरअंदाज करने के बजाए इन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करनी चाहिए जिससे बढ़ती उम्र में आने वाली मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुर्सी पर बैठने, मूवमेंट करने और ग्रिप की स्ट्रेंथ आदि में आते बदलावों पर शुरुआती दौर में ही ध्यान देना चाहिए। 

रवि, 15 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Research Study, Medical, Old age, Health

Courtesy: Aajtak News

https://www.ndtv.com/india-news/most-elderly-persons-are-subject-to-abuse-in-old-age-reveals-study-1418786

फोटो : NDTV

अमेरिकी स्टडी का दावा, 130 साल तक हो सकेगी इंसान की उम्र

अमेरिका स्थित वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि सदी के अंत तक इंसान की उम्र 130 साल तक हो सकती है। इंसान की औसत उम्र निकालने के लिए यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने अंतरराष्ट्रीय डाटा का इस्तेमाल किया है। ये डाटा जर्मनी के मैक्स प्लैंक संस्थान ने मुहैया करवाया है। रिसर्च में सामने आया कि आने वाले सालों में इंसान की उम्र में बढ़ोतरी होगी। सदी खत्म होते होते यानी 70-80 सालों में व्यक्ति 120-130 साल तक जी सकेगा।

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 04:35 PM / by रितिका

Tags: Old age, Research Study, Washington University, Washington

Courtesy: Hindi News 18