फोटो: Humans of Bombay
एक बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर ने पोती को पढ़ाने के लिए बेच दिया अपना घर
मुंबई के एक बुजुर्ग ऑटो चालक देसराज ने पोती को टीचर बनाने के लिए अपना घर तक बेच दिया। बेटों की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारियां संभाल रहे बुजुर्ग देसराज जी 10 हजार रुपए महीने में वे 6 हजार रुपये अपने पोते-पोतियों के स्कूल पर खर्च करते हैं और 4 हजार में 7 लोगों का परिवार गुजारा करता है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे नाम के एक फेसबुक पेज के द्वारा इस मार्मिक स्टोरी को साझा करने से अब तक 276 डोनर्स से उन्हें 5.3 लाख से अधिक रुपए मिले हैं।
Tags: auto driver, Education, Old auto driver, Mumbai
Courtesy: Onindia News