Asus Vivobook Oled

फोटो: NDTV

Asus ने भारत मे लॉन्च किया OLED डिस्प्ले वाला पहला लैपटॉप

Asus ने अपना नया लैपटॉप VivoBook K15 OLED भारत मे लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप की मेनहाईलाइट इसकी डिस्प्ले है। यह भारत मे OLED डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला लैपटॉप है। यह लैपटॉप Intel 11th जेन i3, i5, i7 और AMD R5 प्रोसेसर के साथ आता है। इसे अक्टूबर 3 से फ्लिपकार्ट और ऐमज़ॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 46,990 रुपये रखी गई है।

रवि, 03 अक्टूबर 2021 - 11:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: Asus, Asus VivoBook, OLED display, Laptops

Courtesy: Zee News

Dark Mode

फोटो: DEV

डार्क मोड के बाद भी होता है आंखों को नुकसान, सिर्फ खास स्क्रीन में बचती है बैटरी

डार्क मोड फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बैटरी की बचत करता है साथ ही आंखों की जलन और बाकी दिक्कतों को कम करने में सहायक है। लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है डार्क मोड से बैटरी तब ही बचती है जब स्क्रीन OLED हो। आंख रोग विशेषज्ञ ब्रायन एम. डिब्रोफ ने बताया कि डार्क मोड यह आई स्ट्रेन जैसे सिर दर्द और आंखों में नम की कमी को रोकने में कारगर नहीं है। हालांकि डॉर्क मोड ब्लू लाइट के उत्सर्जन को कम कर देता है जिससे आंखों को राहत मिलती है।

रवि, 21 फ़रवरी 2021 - 03:41 PM / by Pranjal Pandey

Tags: dark mode, OLED display, eye care, Blue light

Courtesy: Jagran