India in strong position

फोटो: NDTV

पहले टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने दिलाई भारत को बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा के 56 और जसप्रीत बुमराह के 28 रनों की बदौलत भारतीय टीम 95 रनों की अहम बढ़त लेने में कामयाब हुआ। इससे पहले इंग्लैंड की ओर से ऑली रॉबिनसन ने 5 विकेट हासिल किए। मुकाबले के दूसरे दिन की तरह ही तीसरे दिन भी बारिश ने खलल डाली। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम सिर्फ 11.1 ओवर खेलकर बिना नुकसान के 25 रन बना लिए हैं। 

शनि, 07 अगस्त 2021 - 11:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Jasprit Bumrah, Ravindra Jadeja, Olly robbinson, Test Cricket

Olly Robbinson play once again for england

फ़ोटो: The Guardian

ओली रॉबिंसन खेल सकते हैं इंग्लैंड के लिए मैच, पिछले महीने लगा था प्रतिबंध

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के पुराने नस्लीय ट्वीट्स की वजह से उनपर  लगे प्रतिबंध को लेकर ईसीबी ने जून 30 को सुनवाई की, जिसके बाद आयोग ने यह फैसला किया कि रॉबिंसन को आठ मैचों के लिए निलंबित किया जाए। ईसीबी ने बयान में कहा, वह पहले ही तीन मैच से बाहर रह चुके हैं। अब वह तत्काल प्रभाव से क्रिकेट खेलने के लिए स्वत्रंत हैं। ओली रॉबिन्सन इस मामले के बाद पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे।

रवि, 04 जुलाई 2021 - 07:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Olly robbinson, England, fast bowler, Banned

Courtesy: Zee News

Lakshman shiv ramkrishan faced racism

फ़ोटो: The Cricket Monthly

काले रंग की वजह से नही मिलता था सम्मान: पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्ण

इंग्लैंड के क्रिकेटर ओली रॉबिनसन के सस्पेंड होने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्ण ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि, मैं 16 साल की युवा उम्र में ही भारतीय टीम में चुन लिया गया था। मेरे पहले दौरे से पहले मुंबई के एक होटल में मुझे प्रवेश से रोक दिया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि उस कर्मचारी ने मेरी कम उम्र नही बल्कि काले रंग की वजह से मुझे रोक दिया गया था।

सोम, 14 जून 2021 - 08:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Olly robbinson, Indian Cricketer, Racism, lakshman shivaramakrishan

Courtesy: TV9 Bharatvarsh