फोटो: Logikk
मुंबई की झुग्गियों के छात्र लेंगे अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स ओलंपिक में हिस्सा
फर्स्ट ग्लोबल चैलेंज रोबोटिक्स ओलंपिक के लिए मुंबई की झुग्गियों के पांच बच्चों का चयन हुआ है। स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में होने वाले इस ओलंपिक में निखत खान, प्रीतम थोपटे, पारस पावटे, रोहित साठे और सुमित यादव हिस्सा लेंगे। इन छात्रों का चयन पीएम मोदी के स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत किया गया है। इस ओलंपिक में कुल 180 देशों के बच्चे हिस्सा लेंगे। बता दें इन बच्चों ने तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद द्रोण नाम का रोबोट बनाया है।
Tags: Mumbai, Olympic, Robotics Olympic
Courtesy: ABP Live
फोटो: Zee News
भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग फेडरेशन पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था।कॉमनवेल्थ गेम्स के आगाज से पहले लवलीना ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीएफआई उनके साथ गंदी राजनीति कर रहा है। लवलीना ने कहा कि उनके कोचों को बार-बार हटाया जा रहा है, जिसके चलते मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा रहा है।
Tags: Boxer, Boxing, Olympic, BFI, Lavlina
Courtesy: News18
फोटो: Navjivan
टोक्यो ओलंपिक: दीपक पुनिया के निजी कोच मोराड गेड्रोव ने रेफरी पर किया हमला
दीपक पुनिया के निजी कोच मोराड गेड्रोव को ओलंपिक में रेफरी पर हमला करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दरअसल,टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल तक पहुंचे दीपक पूनिया के निजी कोच गेड्रोव रेफरी के एक फैसले से नाखुश थे, जिसके बाद उन्होंने रेफरी पर हमला कर दिया। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने इस मामले की शिकायत इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और भारतीय कुश्ती संघ से की है। इस आरोप के चलते उन्हें तत्काल खेल गांव छोड़ने के लिए कहा गया है।
Tags: Olympic, Tokyo Olympics, Wrestler, Coach
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Australia news
जीत का जश्न मनाना पड़ा महंगा,ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे मुक्केबाज एडेन वॉल्श
आयरलैंड के बॉक्सर एडेन वॉल्श (Aidan Walsh) क्वार्टर फाइनल में मॉरीशस के मर्वेन क्लेयर से मिली जीत के बाद खुशी के मारे इतनी बुरी तरह से कूदे कि टखने में चोट लग गई। आयरलैंड की टीम ने पुष्टि कर बताया कि टखने की चोट के कारण वह ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे। बता दे की एडेन वॉल्श (Aidan Walsh) को अभी भी ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा लेकिन उनके गोल्ड जीतने की इच्छा पूरी नहीं हो पायेगी।
Tags: Tokyo Olympics, Ireland, Olympic, Boxer
Courtesy: Zeenews
फोटो: Yoyocial News
टोक्यो ओलंपिक: कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फाइनल्स में बनाई जगह, पदक की उम्मीद
भारत की कमलप्रीत कौर ने टोक्यो ओलंपिक के डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने पहले प्रयास में 60.29 मीटर का थ्रो किया, इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 63.97 मीटर का थ्रो किया। कमलप्रीत ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो कर फाइनल में जगह बनाई। ग्रुप बी के क्वालिफिकेशन राउंड में वह दूसरे स्थान पर रहीं। हालांकि भारत की ही सीमा पूनिया फाइनल में पहुंचने से चूक गईं। सीमा 31 एथलीटों में से 16वें स्थान पर रहीं।
Tags: Tokyo Olympics, Discus Throw, Olympic, Kamalpreet Kaur
Courtesy: Khaas khabar
फोटो: zee news
हॉकी में भारत ने वर्तमान चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत
भारत ने जुलाई 29 को पुरुष हॉकी में पूल ए के अपने मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ 3-1 से शानदार जीत हासिल की है। भारत की ये 4 मैचों में तीसरी जीत है और वो 9 अंकों के साथ अपने पूल में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने पहले स्पेन और अब रियो ओलंपिक की विजेता अर्जेंटीना को हराकर ओलंपिक में वापसी करके मेडल की उम्मीद बरक़रार रखी है।
Tags: Hockey India, Tokyo Olympics, Olympic, Indian Hockey Team
Courtesy: 5gbaba
फोटो: Hindustan Times
ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने टाइगर श्रॉफ को किया प्रेरित, शेयर किया वीडियो
बॉलिवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ फिटनेस फ्रीक है। सोशल मीडिया पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए उनके कई वीडियो वायरल है। उन्होंने ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू को धन्यवाद करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो हैवी वेटलिफ्टिंग करते दिख रहे है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 140 किलो और काउंटिंग जारी है। इतना मजबूत होने और अधिक… read-more
Tags: Mirabai Chanu, Tiger Shroff, Olympic, health and fitness
Courtesy: NDTV Hindi
फ़ोटो: Thebridge.in
टोक्यो ओलंपिक: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार आगाज़ हुआ है। भारतीय टीम ने पूल ए के मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर पहली जीत दर्ज की। भारत की ओर से रुपिंदर पाल सिंह ने एक जबकि हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए। जिससे भारत को न्यूजीलैंड पर यह बढ़त हासिल हुई। मैच के अंतिम पलों में न्यूजीलैंड ने काफी आक्रामक खेल दिखाया लेकिन वो भारत की रक्षा पंक्ति को भेदने में असफल रही।
Tags: Olympic, Hockey India, Tokyo, newzeeland
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Scroll.in
दिग्गज हॉकी खिलाड़ी केशव दत्त का निधन
आज़ादी के बाद भारत की गोल्ड मैडलिस्ट हॉकी टीम का हिस्सा रहे केशव दत्त का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। वह 1948 और 1952 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीमों के एकमात्र जीवित सदस्य थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर शोक जताया।
Tags: Hockey India, Keshav dutt, Mamata Banerjee, Olympic
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: DNA India
Tokyo Olympics: भारतीय खिलाड़ियों को नियमित रूप से कराना होगा कोविड टेस्ट
टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने उन देशो के खिलाड़ियों पर सख्त प्रतिबंध लगाए हैं जहां कोरोना के नए और खतरनाक वेरियंट मिले हैं। इन देशों की सूची में भारत का नाम भी शामिल हैं। भारत से आने वाले खिलाड़ियों को टोक्यो पहुंचने के बाद हर दिन कोविड-19 टेस्ट करना होगा और पहले तीन दिन किसी से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें, अभी तक भारत के 100 खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
Tags: Tokyo Olympic, India, Olympic, Covid-19
Courtesy: Indian Express