फोटो: Enavbharat
भारत के स्टार ओलंपिक फुटबॉल कप्तान समर बनर्जी का निधन
भारत के पूर्व फुटबॉल टीम के कप्तान समर बनर्जी, जिन्होंने 1956 के ओलंपिक संस्करण में देश को ऐतिहासिक चौथे स्थान पर पहुंचाया, का शनिवार को निधन हो गया। लंबी बीमारी के बाद 92 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बहू है। बनर्जी अल्जाइमर, एज़ोटेमिया और उच्च रक्तचाप से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थीं, और 27 जुलाई को COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद उन्हें MR बांगुर… read-more
Tags: Samar banerjee, legendary footballer, passed away, Indian football team, Olympics
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Hindustan Times
बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी पीवी सिंधू, दिसंबर में होगा मुकाबला
दो बार की ओलंपिक विजेता और शटलर पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी। वो स्पेन में दिसंबर 17 से आयोजित होने जा रही विश्व चैम्पियनशिप के दौरान चुनाव लड़ेंगी। इस संबंध में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एथलीट आयोग का चुनाव 2021-25 तक के लिए होगा। इस चुनाव में नौ खिलाड़ी खड़ें होंगे, जिसमें छह महिला खिलाड़ी है। इस पद के लिए सिंधू दूसरी बार खड़ी हो रही है। वो 2017 में भी चुनी जा चुकी है।
Tags: PV Sindhu, Olympics, World Championship
Courtesy: PTI News
फोटो: Amar Ujala
ब्रिटेन कर सकता है बीजिंग ओलंपिक का बहिष्कार
ब्रिटेन वर्ष 2022 में होने वाले शीतकालीन बीजिंग ओलंपिक का बहिष्कार कर सकता है। माना जा रहा है कि बीजिंग ओलंपिक 2022 का राजनयिक तौर पर बहिष्कार करने पर विचार कर रहे है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन भी बीजिंग ओलंपिक 2022 का राजनयिक बहिष्कार करने का एलान किया था। इस संबंध में टाइम्स अखबार की रिपोर्ट में आया कि ब्रिटेन में चर्चा है कि बीजिंग ओलंपिक में अधिकारियों को न भेजा जाए।
Tags: Britain, Great Britain, beijing, Olympics
Courtesy: UNI
फोटो: Lokmat
"मैदान पर अच्छी परफॉर्मेंस के लिए सेक्स को प्राथमिकता": गोल्ड मेडलिस्ट एला
दुनिया के टॉप एथलीट्स में शुमार रूस की एला शिशकिना सेक्स को एक फिज़िकल एक्सरसाइज की तरह मानती हैं। उनका कहना है कि वह मैदान पर अपनी परफॉर्मेंस अच्छी रखने के लिए मैच से पहले सेक्स को प्राथमिकता देती हैं। रूस की एला ओलंपिक में सिन्क्रोनाइज्ड स्विमिंग में भाग लेकर अब तक तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता है। वो 2016 और 2012 ओलंपिक में भी गोल्ड जीत चुकी है।
Tags: athelee, Tokyo Olympics, Olympics, Gold Medalist, Russian
Courtesy: AajTak News
फोटो: Insidesports
ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल कराने की तैयारी में आईसीसी
आईसीसी ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कराने के लिए एक कमेटी गठित की है, जिसकी जानकारी आईसीसी ने ट्वीट कर दी। ये कमेटी क्रिकेट को ओलंपिक 2028, 2032 और आने वाले अन्य ओलंपिक में शामिल कराने पर फोकस करेगी। वर्ष 2028 का ओलंपिक लॉस एंजलिस में होना है। आईसीसी ने कहा कि अमेरिका में करीब 30 मिलियन क्रिकेट फैंस रहते हैं। अगर वहां हम क्रिकेट को शामिल करने में कामयाब हो गए तो ये बहुत अच्छा साबित… read-more
Tags: ICC, Olympics, Los Angeles, BCCI
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Insidesports/Intext live
टोक्यो ओलंपिक: पहलवान अंशु के बाद विनेश भी क्वार्टर फाइनल में पस्त
टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के 57 किग्रा कैटेगरी में भारत की अंशु मलिक रेपचेज राउंड में रूस की पहलवान वैलेरिया से हार गई, जिससे अंशु के हाथ से कांस्य पदक जीतने का मौका छिन गया। विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की पहलवान से हार गई। लेकिन विनेश के पास मेडल जीतने का मौका अभी भी है, उसके लिए बेलारूस की पहलवान का फाइनल में पहुंचना जरूरी है। इसके बाद विनेश रेपेचेज के जरिए ब्राउन मेडल पर दांव लगा सकती हैं।
Tags: Tokyo Olympics, Vinesh Phogat, Wrestler, Olympics, sports
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Times Of India
ओलंपिक फाइनल में पहुंचे रवि दहिया, सेमीफाइनल्स में जीता रजत पदक
सेमीफइनल्स में कज़ाखस्तान के नूरिस्लाम सनायेव को हराकर पहलवान रवि दहिया ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि सेमी फाइनल्स में रवि 8 पॉइंट से पीछे चलने के बावजूद आखिरी 1 मिनट में कजाक पहलवान को चित करने में कामयाब रहे। इसके लिए उन्हें विक्ट्री बॉय फॉल रूल से विजेता घोषित किया गया। 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में रजत पदक जीतने वाले रवि अब गोल्ड और सिल्वर के लिए खेलेंगे।
Tags: Tokyo Olympics, Wrestling, Olympics, India
Courtesy: BBC Hindi
फोटो: India Today
टोक्यो ओलंपिक्स:सेमीफाइनल में ताई जू यिंग से हारीं पीवी सिंधु, अब कांस्य के लिए खेलेंगी
भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु चल रहे टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई है उन्हें चीन की ताई जू यिंग (Tai Tzu-Ying) के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु भारत की सबसे बड़ी उम्मीद थी। लेकिन इस हार के बाद उनके साथ साथ भारत वासियों का भी यह सपना टूट गया। और अब पीवी सिंधु गोल्ड के लिए ना खेल कर ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी।
Tags: Tokyo Olympics, PV Sindhu, Badminton, Olympics
Courtesy: BBC News Hindi
फोटो: Dainik Jagran
शूटर मनु भाकर के क्वालिफिकेशन राउंड में उनकी पिस्टल ने दिया धोखा
भारत की युवा शूटर मनु भाकर टोक्यो ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने से 2 अंक पीछे रह गईं। नेशनल राइफल संघ के अधिकारी ने मनु की पिस्टल में तकनीकी खराबी की बात मानी है। मनु ने क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में 98 पॉइंट हासिल किए। दूसरे राउंड में उनकी पिस्टल में खराबी आ गई। इसके करीब 5 मिनट बाद उनकी पिस्टल ठीक हुई। उन्होंने दूसरे राउंड में 95, तीसरे 94, चौथे 95, पांचवें 98 और छठे राउंड में 95 अंक बनाए।
Tags: Manu Bhaker, Shooting, Olympics, Tokyo Olympics, 10 m Air pistol
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: The New York Times
टोक्यो ओलंपिक: भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा खेलों का महाकुंभ
जापान की राजधानी टोक्यो में जुलाई 23 को 32वें ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया जाएगा। भारतीय समयानुसार यह उद्घाटन समारोह शाम 4:30 से शुरू होगा, उद्घाटन समारोह में भारत की ओर से 22 खिलाड़ी और छह अधिकारी शामिल होंगे। खेलों के इस महाकुंभ में भारत के 127 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कोविड को ध्यान में रखते हुए यह समारोह और खेल स्पर्धाएं बिना दर्शकों के आयोजित की जा रहीं हैं।
Tags: Tokyo Olympics, Olympics, India, japan olympics, Japan, Flag hosting, International Olympics Committee
Courtesy: Navbharat Times News