Mahua Moitra

फोटो: The Federal

'टीएमसी की महुआ मोइत्रा ने रची आपराधिक साजिश...': बीजेपी सांसद ने लगाया आरोप

भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर उन्हें सदन से निलंबित करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके और एक व्यवसायी के बीच प्रश्न पूछने के लिए "रिश्वत का आदान-प्रदान" किया गया था। यह दावा करते हुए कि एक वकील जय अनंत देहाद्राई ने रिश्वत के "अकाट्य सबूत" साझा किए हैं, दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष से मोइत्रा के खिलाफ… read-more

सोम, 16 अक्टूबर 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Mahua Moitra, TMC, Nishikant dubey, Om Birla, criminal conspiracy

Courtesy: Aajtak

Conference

फोटो: Commonwealth Parliamentary conference

कनाडा के हैलिफैक्स में आयोजित किया जायेगा 65 वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन

65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन का आयोजन कनाडा के हैलिफैक्स में किया जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन अगस्त 20 से 26 के बीच किया जायेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस सम्मेलन में भारतीय सासंदों के दल का नेतृत्व करेंगे। सम्मेलन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण भी हिस्सा लेंगी। सम्मेलन में सतत विकास, नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग, महिलाओं से संबंधित मुद्दें, युवाओं… read-more

शनि, 20 अगस्त 2022 - 02:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: 65th commonwealth parliamentary conference, Halifax, Canada, Om Birla

Courtesy: Janta Se Rishta

Monsoon Session

फोटो: Indian Express

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने चार सदस्‍यों को किया निलंबित

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने सख्‍त रुख अपनाया है। उन्‍होंने हंगामा कर रहे कांग्रेस के चार सदस्‍यों को निलंबित कर दिया है। यह चारों कांग्रेसी सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित किए गए हैं। ज्योतिमणी, माणिक टैगोर, टीएन प्रथापन और राम्या हरिदास को सस्‍पेंड किया गया है। बता दें, विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे के बीच दोपहर 2.30 बजे लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करते हुए स्‍पीकर ने कड़े कदम उठाने के संकेत दिए थे… read-more

सोम, 25 जुलाई 2022 - 06:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: parliament, MONSOON, Om Birla, SUSPEND

Courtesy: Hindustan

Om Birla

फोटो: Jan Express

संसद में हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ने कहा, जनता ने हंगामा करने नहीं भेजा

लोकसभा में सांसदों के प्रदर्शन को देखते हुए स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सांसदों को जनता से संसद में हंगामा करने के लिए नहीं बल्कि चर्चा करने के लिए भेजा है। सदन में चर्चा और संवाद होना चाहिए ना की नारेबाजी। सदन में हंगामा कर सदस्य सदन की गरिमा को नुकसान पहुंचा रहे है। सदस्यों का ऐसा व्यवहार सदन की परंपरा अनुरूप नहीं है। बता दें कि मॉनसून सत्र का जुलाई 20 को तीसरा दिन है।

बुध, 20 जुलाई 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: Om Birla, loksabha speaker, monsoon session, Parliament Session

Courtesy: ndtv

loksabha speaker

फोटो: Navbharat Times

लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखने वाले शिवसेना सांसदों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखने वाले 12 शिवसेना सांसदों को श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। हालांकि इन सांसदों की चिच्ठी पर लोकसभा स्पीकर ने फैसला नहीं लिया है। इन सांसदों ने जुलाई 18 को पत्र लिखकर राहुल शेवाले को नेता की मान्यता देने की मांग की थी। वहीं शिवसेना के उद्धव ठाकरे कैंप का कहना है कि विनायक राउत को संसदीय दल का नेता नियुक्त किया गया है।

मंगल, 19 जुलाई 2022 - 05:20 PM / by रितिका

Tags: Shivsena, Maharashtra Government, Om Birla, loksabha speaker

Courtesy: ndtv

OM Birla

फोटो: News On Air

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद का मानसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले आज सर्वदलीय बैठक करेंगे। बैठक का आयोजन आज शाम को संसद में होगा। बैठक में कई राजनीतिक दल के नेता भाग सकते हैं। बैठक के दौरान सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों और विभिन्न विधेयकों पर चर्चा के लिए समय के आवंटन पर चर्चा होगी। असंसदीय शब्दों की हाल ही में जारी सूची जैसे मुद्दे भी बैठक में चर्चा के लिए आ सकते हैं।

शनि, 16 जुलाई 2022 - 01:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Parliament Monsoon Session, lok speaker, Om Birla, holds all party meeting

Courtesy: Jagran News

Om Birla

फोटो: IndiaTV News

लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिरला के पूरे हुए तीन वर्ष, कहा नई बिल्डिंग में चल सकता है शीतकालीन सत्र

लोकसभा का शीतकालीन सत्र संसद की नई बिल्डिंग में चलाया जा सकता है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जून 19 को अपने तीन वर्ष पूरे करने के मौके पर ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि नए भवन में आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर दिखेगी। संसद का पुराना भवन भी इसका हिस्सा रहेगा। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में कोरोना के प्रभाव के बाद भी कोविड 19 गाइडलाइनों का पालन करते हुए सदन का संचालन किया गया है।

रवि, 19 जून 2022 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: Om Birla, loksabha, loksabha speaker, parliament

Courtesy: AajTak News

Akhilesh yadav

फ़ोटो: Ndtv.com

आजमगढ़ लोकसभा सीट से अखिलेश ने दिया इस्तीफा, करहल से रहेंगे विधायक

समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने अप्रैल 13 के दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को आजमगढ़ लोकसभा सीट से अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं, अब आजमगढ़ छोड़ने के बाद अखिलेश करहल सीट से विधायक बने रहेंगे, क्योंकि हालिया विधानसभा चुनाव में वो वहां से निर्वाचित हुए थे। बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने भी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और वे रामपुर सीट से विधायक बने रहेंगे।

गुरु, 14 अप्रैल 2022 - 11:01 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Akhilesh Yadav, loksabha, Vidhansabha, Om Birla

Courtesy: News18hindi

Om Birla

फोटो: Times of India

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ

लोकसभा अध्यक्ष और राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला ने अपने संसदीय क्षेत्र कोटा में नवंबर सात को एक राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौड़ में पूरे प्रदेश में से 600 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौड़ में दो, चार, छह, आठ और दस किलोमीटर की पांच श्रेणियाँ रखी गई थीं। इनमें से योग्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के लिए चुना जाएगा। 

रवि, 07 नवंबर 2021 - 03:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Om Birla, Kota, sports

Courtesy: UNI

Om Birla

फोटो: The Indian Express

वर्ल्ड स्पीकर्स कांफ्रेंस हेतु ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला वर्ल्ड स्पीकर्स कांफ्रेंस और वर्ल्ड पार्लियामेंट समिट में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। इसके लिए वे सितंबर छह को  ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हुए हैं। यह वर्ल्ड स्पीकर्स कांफ्रेंस का पांचवा आयोजन होगा, जो सितंबर सात और आठ को ऑस्ट्रिया के वियना में आयोजित किया जाएगा। वर्ल्ड स्पीकर्स कांफ्रेंस के बाद सितंबर नौ को आतंकवाद के मुद्दे पर पहला विश्व संसदीय शिखर सम्मेलन भी होगा।

सोम, 06 सितंबर 2021 - 03:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Om Birla, loksabha, Austria, Summit

Courtesy: Jagran