फोटो: AajTak
भारत को जल्द मिलेगी ओमिक्रॉन से लड़ने वाली वैक्सीन : आदर पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जल्द ही ओमिक्रॉन वेरिएंट को दूर करने के लिए वैक्सीन का निर्माण करने वाला है। संस्थान के प्रमुख अदार पूनावाला ने बताया कि ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीए-5 के लिए खासतौर से इस टीके का निर्माण किया जा रहा है। संभावना है कि ये टीका बाजार में लोगों के लिए अगले छह महीनों में उपलब्ध हो जाए। बता दें कि ओमिक्रॉन के लिए यूके में मॉडर्ना के अपडेटेड वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।
Tags: Serum Institute of India, Adar Poonawala, SII, omicron
Courtesy: ABP Live
फोटो:The Weather Channel
ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट से सतर्क रहने की है जरुरत
ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए सबवेरिएंट BA.2.75 को लेकर एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि ये नए वेरिएंट काफी चिंताजनक है। ये नए वेरिएंट नए ट्रेंड की ओर इशारा करते है। हालांकि एक्सपर्ट ने अबतक ये नहीं बताया है कि ये ट्रेंड नए स्ट्रेन के रुप में कबतक विकसित हो जाएगा। बता दें कि ओमिक्रॉन के नए वेरिएँट BA.2.75 के मामले अबतक 10 राज्यों में सामने आए है। इजराइल इस वेरिएंट को खतरनाक वेरिएंट बता चुका है।
Tags: omicron, Covid-19, new strain
Courtesy: Zee News.India.com
फ़ोटो: Jagran
जनवरी-मार्च के जीडीपी आंकड़े जारी, ग्रोथ रेट में आई गिरावट
बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के जीडीपी आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। जनवरी-मार्च की अवधि में जीडीपी में 4.1 फीसदी की वृद्धि हुई। बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था में 5.4 फीसदी की वृद्धि हुई थी। ओमिक्रॉन और रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग की वजह से इस तिमाही में ग्रोथ रेट धीमी हो गई है। वहीं फरवरी और मार्च माह में यूक्रेन-रूस जंग की वजह से भारत समेत ग्लोबली इकोनॉमी पर असर पड़ा है।
Tags: GDP, Growth, Economy, omicron
Courtesy: Hindustan
फोटो: The Economic Times
भारत में मिला ओमिक्रॉन BA.4 का पहला मामला
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA.4 का पहला मामला हैदराबाद में दर्ज किया गया है। इस मामले की जानकारी जिनोमिक सर्विलांस प्रोगाम के जरिए मिली है। INSACOG के वैज्ञानिकों का कहना है कि ये पहला मामला मई नौ को सामने आया था। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने भी मामला मिलने की पुष्टि की है। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में आबादी का इम्युन सिस्टम स्ट्रांग है, जिससे संक्रमण कम रहेगा।
Tags: covid 19, Coronavirus, omicron, Omicron Strain
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: News Medical
ओमिक्रॉन BA.2 के बाद दो नए वेरिएंट्स के कारण अन्य लहर का खतरा बरकरार
कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रॉन BA.2 वेरिएंट के बाद दो नए सबवेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। वैज्ञानिकों को BA.4 और BA.5 नामक दो नए सब वेरिएंट मिले हैं जो नई स्वास्थ्य परेशानियां पैदा कर सकते हैं। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि ये इम्यूनिटी और टीकाकरण को मात देने में सक्षम हो सकते हैं, मगर इस पर अधिक स्टडी करने की जरुरत है। शुरुआती जांच के बाद ही वैज्ञानिकों ने दुनिया को इस खतरे से आगाह किया।
Tags: covid 19, omicron, Omicron Strain
Courtesy: AmarUjala
फोटो: WHO
कर्नाटक ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट आया सामने, चौथी लहर की चेतावनी
कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो नए मामले सामने आने के बाद चौथी लहर की चेतावनी भी जारी की गई है। कर्नाटक में स्वास्थ्य विभाग ने बेंगलुरू में दो मामलों की जानकारी दी है। इसके बाद राज्य में कोविड टेस्टिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। श्री जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च, बेंगलुरु के निदेशक सी.एन मंजूनाथ ने अप्रैल 23 को बताया कि यहां कोरोना के बीए 2.10 और बीए 2.12 वेरिएंट मिले हैं।
Tags: covid 19, Omicron variant, omicron, sub variant
Courtesy: Zee News
फोटो: Oneindia
डेल्टा से घातक साबित हुआ ओमिक्रॉन, संक्रमण से हुई अधिक मौत : अमेरिका
डेल्टा वायरस की अपेक्षा अमेरिका में ओमिक्रॉन वेरिएंट संक्रमण का शिकार होने से अधिक मौतें हुई है। सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीते वर्ष नवंबर 24 ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में देखने को मिला था। अमेरिका में इस वेरिएंट से अबतक 30,163,600 लोग संक्रमित हुए जबकि 154,750 की मौत हुई है। वहीं डेल्टा वायरस के कारण 10,917,590 लोग संक्रमित हुए थे जिनमें से 132,616 की मौत हुई थी।
Tags: omicron, Delta, Coronavirus, Delta Variant
Courtesy: NDTV News
फोटो: NBC News
ओमिक्रॉन से अब भी सावधान रहने की जरुरत है : WHO
कोविड 19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बदलते स्वरूपों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता व्यक्त की है। संगठन में कोविड 19 टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव ने फरवरी 17 को ट्वीटर पर कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट बदल रहा है। इसके कई सबवेरिएंट सामने आ रहे है। ये बेहद चौंकाने वाली जानकारी है। ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट को लेकर संभावना जताई जा रही है कि ये डेल्टा से घातक हो सकता है।
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Lancet
ओमिक्रॉन से हुई पांच लाख लोगों की मौत: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के प्रबंधक अब्दी महमूद ने बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से अबतक दुनिया भर में पांच लाख लोगों की मौत हो गई है। अब्दी महमूद ने सोशल मीडिया चैनलों के साथ लाइव सेशन में ये जानकारी दी। महमूद ने कहा कि शुरुआत में ओमिक्रॉन वेरिएंट को हल्के में लिया गया, लेकिन इसने 5 लाख लोगों की जान ले ली है जो आश्चर्यजनक है। बीते सप्ताह ही ओमिक्रॉन से दुनियाभर में 68 हजार मौते हुई है।
Tags: WHO, World Health Organisation, Covid-19, omicron
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: India Today
ओमिक्रॉन के नए सब-स्ट्रेन की दहशत, इंदौर में मिले 12 नए केस
ओमिक्रॉन के सब-स्ट्रेन BA.2 के इंदौर में 12 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 6 बच्चे भी शामिल हैं। यह सबसे तेज़ फैलना वाला वैरिएंट है। इस वैरिएंट को स्टील्थ भी कहा जा रहा है। यह मरीज़ों के फेफड़ो को बुरी तरह संक्रमित कर रहा है। हालांकि जिन लोगो ने वैक्सीन की दोनो डोज़ ली हुई हैं वो सुरक्षित हैं। BA.2 सब-स्ट्रेन RT-PCR टेस्ट से भी बच सकता है। WHO के मुताबिक ओमिक्रॉन के तीन सब-स्ट्रेन हैं BA.1, BA.2 और BA.3।
Tags: India, WHO, omicron, BA.2, Ba.1, BA.3
Courtesy: Aajtak News