फोटो: The Economic Times
भारत में मिला ओमिक्रॉन BA.4 का पहला मामला
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA.4 का पहला मामला हैदराबाद में दर्ज किया गया है। इस मामले की जानकारी जिनोमिक सर्विलांस प्रोगाम के जरिए मिली है। INSACOG के वैज्ञानिकों का कहना है कि ये पहला मामला मई नौ को सामने आया था। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने भी मामला मिलने की पुष्टि की है। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में आबादी का इम्युन सिस्टम स्ट्रांग है, जिससे संक्रमण कम रहेगा।
Tags: covid 19, Coronavirus, omicron, Omicron Strain
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: News Medical
ओमिक्रॉन BA.2 के बाद दो नए वेरिएंट्स के कारण अन्य लहर का खतरा बरकरार
कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रॉन BA.2 वेरिएंट के बाद दो नए सबवेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। वैज्ञानिकों को BA.4 और BA.5 नामक दो नए सब वेरिएंट मिले हैं जो नई स्वास्थ्य परेशानियां पैदा कर सकते हैं। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि ये इम्यूनिटी और टीकाकरण को मात देने में सक्षम हो सकते हैं, मगर इस पर अधिक स्टडी करने की जरुरत है। शुरुआती जांच के बाद ही वैज्ञानिकों ने दुनिया को इस खतरे से आगाह किया।
Tags: covid 19, omicron, Omicron Strain
Courtesy: AmarUjala
फोटो: KING 5
वैक्सीन लगवाने वालों को ओमिक्रॉन संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य जटिलताएं हुई कम : रिसर्च
ओमिक्रॉन वेरिएंट के दौरान देख गया कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है उनमें स्वास्थ्य संबंधित जटिलताएं काफी कम देखी गई है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन और सीडर सिनाई मेडिकल सेंटर की रिसर्च में इसकी पुष्टि हुई है… read-more
Tags: Omicron variant, Omicron cases, Omicron Strain
Courtesy: ABP Live
फोटो: Business Today
ओमिक्रॉन के BA.2 वेरिएंट के मामले आए सामने, ये हैं मुख्य लक्षण
ओमिक्रॉन का नए वेरिएंट Stealth Omicron (BA.2) से ग्रसित मरीजों को नाक बहने, फिर गले में चुभन की शिकायत, स्वाद या सुगंध में कमी का देखने को मिल रही है। इसके कुछ लक्षण डेल्टा वेरिएंट के समना है। कई मामलों में RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट से भी इसे पकड़ना मुश्किल हो रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा है कि इस वेरिएंट को हल्के में लेना बड़ी गलती साबित हो सकता है।
Tags: Omicron Strain, Omicron variant, Omicron cases
Courtesy: AajTak News
फोटो: El Colombiano
ओमिक्रॉन और डेल्टा जैसे वेरिएंट आने की संभावना: एक्सपर्ट
ओमिक्रॉन वेरिएंट के बाद भी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आएंगे। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में बॉस्टन यूनिवर्सिटी के महामारी विशेषज्ञ लियोनार्डो मार्टिनस ने बताया कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच इसका म्यूटेशन होगा। यानी वायरस खुद में बदलाव करेगा, जिससे नया वेरिएंट बन सकता है। संभावना है कि नया वेरिएंट अधिक खतरनाक हो। ओमिक्रॉन वेरिएंट का शिकार वो लोग भी हो रहे हैं जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है।
Tags: covid 19, health expert, Omicron Strain, delta plus variant
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: Mint
पीएम मोदी का यूएई का दौरा हुआ रद्द
पीएम नरेंद्र मोदी जनवरी में संयुक्त अरब अमीरात जाने वाले थे, मगर उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच ये फैसला लिया गया है। उनकी ये यात्रा जनवरी छह से शुरु होने वाली थी। अगर पीएम मोदी जनवरी में इस यात्रा पर जाते यो नए साल में ये उनका पहला विदेश दौरा होता। भारत में अबतक 781 ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ चुके है।
Tags: Omicron Strain, Omicron cases, politics, PM Modi
Courtesy: Zee News
फोटो: NPR
ओमिक्रॉन के कारण अधिक खतरा: विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कई देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामले तेजी से बढ़ रहे है, जिससे खतरा भी अधिक है। संगठन के अनुसार ये तेजी से फैल रहा है, जिस कारण ये प्रभावशाली बन गया है। ये इम्यूनिटी को मात देता है और अधिक संक्रामक है। अब दक्षिण अफ्रीका में भी इसके मामले कम हो रहे है। वहीं यूएन हेल्थ एजेंसी ने भी ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कन्सर्न कहा है, क्योंकि इसका ओवरऑल रिस्क बहुत है।
Tags: omicron, WHO, WHO Expert, Omicron Strain
Courtesy: Aajtak
फोटो: The Print
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच आज पीएम मोदी करेंगे बैठक
ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर 23 को बैठक करेंगे। इस उच्च स्तरीय बैठक में पीएम मोदी ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए सख्त निर्देश दे सकते है। भविष्य में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए भी कई सुझाव दिए जा सकते है। देश भर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 248 मामले सामने आ चुके है, जिसमें महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक मामले सामने आए है।
Tags: omicron, Omicron variant, Omicron Strain
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: Zee News
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे पर एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दी चेतावनी, कहा रखें पूरी तैयारी
भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए एम्स के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि देश को किसी भी तरह के संकट से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें तैयार रहना होगा और ये उम्मीद रखनी होगी कि भारत में यूके जितनी खराब स्थिति पैदा न हो। दुनिया भर में मामले बढ़ने पर हमें अधिक निगरानी रखने की जरुरत होगी।
Tags: Omicron Strain, Dr Randeep Guleria, aiims director
Courtesy: ABP Live
फोटो: Reuters
ओमिक्रॉन का कम्यूनिटी स्प्रेड लापरवाही के कारण है संभव, एक्सपर्ट ने दी चेतावनी
ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट ने कहा है कि अगर लोग लगातार लापरवाही बरतते रहे तो इसका कम्युनिटी स्प्रेड शुरु हो सकता है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर कम्युनिटी स्प्रेड शुरु होगा। ये जानकारी सफदरजंग अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. जुगल किशोर ने दी है। उन्होंने कहा कि अगर अभी से सावधानी बरतनी शुरु नहीं की तो ये एक व्यक्ति से दूसरे में फैलेगा जो घातक होगा।
Tags: Omicron Strain, Omicron variant, Community Spread
Courtesy: TV 9 Hindi