फोटो: DNA India
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में लागू हुई धारा 144
ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में दिसंबर 30 से जनवरी 7 तक धारा 144 लागाई गई है, जिसकी वजह से यहां न्यू ईयर का जश्न फीका रहेगा। इस दौरान होटल, रेस्ट्रां, बार, आदि में पार्टी करने पर रोक रहेगी। मुंबई पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। पार्टियों पर रोक के बाद जांच में भी सख्ती आई है। जानकारी के मुताबिक दिसंबर 29 को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1377 मामले सामने आए है।
Tags: Mumbai, omicron, omicron threat, section 144
Courtesy: ABP Live
फोटो: ABP News
"आरआरआर" की रिलीज डेट नहीं होगी पोस्टमोन, राजामौली ने की पुष्टि
फिल्म "आरआरआर" अपने तय समय पर सोलो ही रिलीज की जाएगी। ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया है। फिल्म मे निर्देशक एसएस राजामौली ने साफ किया है कि फिल्म जनवरी 7 को ही सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स चाहते हैं कि दर्शक संक्रांति और पोंगल के मौके पर फिल्म को देख सकें।
Tags: RRR, RRR film Release, SS RAJAMOULI, omicron threat
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: The New Indian Express
ओमीक्रॉन के खतरे के बीच रात में बंद रहेगा शिरडी का साईं बाबा मंदिर
कोविड -19 के नए संस्करण 'ओमीक्रॉन' के मद्देनज़र, महाराष्ट्र सरकार ने रात में शिरडी साईं बाबा मंदिर बंद रखने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर भक्तों के लिए रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा और केवल दिन के समय सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही खुलेगा। शिरडी मंदिर को रात में बंद करने का निर्णय महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी नए कोविड दिशानिर्देशों के संबंध में लिया गया है।
Tags: Maharashtra Government, omicron threat, shirdi sai baba temple
Courtesy: Times Now News
फोटो: DNA India
ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए अनिल बैजल ने बुलाई बैठक
दिल्ली में बढ़ते ओमिक्रॉन वेरिएंट खतरे को लेकर दिसंबर 20 को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्याल अनिल बैजल करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में डीडीएमए समेत हाई लेवल के सभी पदाधिकारी मौजूद होंगे। इस बैठक में दिल्ली में ओमिक्रॉन की स्थिति और इससे निपटने को लेकर तैयारियों, वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली में छह महिनों के बाद कोरोना संक्रमण के मामले… read-more
Tags: Delhi Lieutenant Governor, Omicron Scare, omicron threat
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Mint
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांगी बूस्टर डोज
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से बूस्टर डोज देने की अनुमित देने की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के पास बूस्टर डोज देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर है। यहां 90% को सिंगल और 70% को दोनों डोज लग चुकी है। केजरिवाल ने दावा किया कि ओमिक्रॉन के खतरे से निपटने के लिए अस्पताल, दवा, ऑक्सीजन की सभी तैयारियां हो चुकी है।
Tags: omicron threat, delhi corona update, Coronavirus, CM Arvind Kejriwal
Courtesy: Zee News
फोटो: CNBC
ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ सिर्फ दो वैक्सीन ही कारगर
ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के बीच एक नई स्टडी में पता चला कि कोविशिल्ड समेत तमाम वैक्सीन ओमिक्रॉन वेरिएंट पर कारगर नहीं है। अधिकतर वैक्सीन इस वेरिएंट को फैलने से रोकने में सक्षम नहीं है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ Pfizer और Moderna वैक्सीन के बूस्टर शॉट लगने के बाद ओमिक्रॉन को रोकने में सफलता मिली है। जबकि AstraZeneca, Johnson & Johnson, चीन व रूस में निर्मित वैक्सीन ओमिक्रॉन को रोकने में सक्षम नहीं है।
Tags: omicron, Omicron Vaccine, omicron threat
Courtesy: Zee News
फोटो: The Guardian
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण ब्रिटेन में हुई पहली मौत, पीएम बोरिस जॉनसन ने की पुष्टि
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण दुनिया में पहले व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई है। ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज की पहली मौत का मामला ब्रिटेन में देखने को मिला है। यहां ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। इसकी जानकारी दिसंबर 13 को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दी है। उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रिटेन में लगभग 75 हजार लोगों की मौत ओमिक्रॉन से हो सकती है।
Tags: Borris Johnson, omicron threat, Omicron variant, Omicron death
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: NewsBytes
ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में हो रहा इजाफा, आज चार नए मरीज आए सामने
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दिसंबर 12 को भी चार नए मामले सामने आए है। ये मामले कर्नाटक, चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में सामने आए है। ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37 पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि भारत सरकार ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए सतर्कता बरत रही है। वहीं एहतियात के तौर पर सरकार ने टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर देने को कहा है।
Tags: omicron, omicron threat, Omicron Scare, Omicron variant
Courtesy: NDTV
फोटो: India.com
ओमिक्रोन का खतरा: पूरे भारत में 23 मामले, स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी स्थायी समिति को जानकारी
सरकारी सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने दिसंबर 9 को एक संसदीय पैनल को सूचित किया कि कोविड -19 के ओमिक्रोन संस्करण के 23 मामले हैं और अधिकारी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र 10 मामलों के साथ चार्ट में सबसे आगे है, इसके बाद राजस्थान में 9 मामले है। अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन में पैनल को बताया कि विश्व स्तर पर ओमिक्रोन संस्करण के 2303 मामले हैं।
Tags: omicron threat, standing committee, India
Courtesy: Panjab Kesari
फोटो: BBC
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरु, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने संसद में कहा कि ओमिक्रॉन के कुल 336 मामले सामने आ चुके है। इसके कम्यूनिटी स्प्रेड की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड में 261, स्कॉटलैंड में 71 और वेल्स में चार मामले सामने आए है। इसमें ऐसे मामले शामिल हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय यात्रा से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि ये डेल्टा वेरिएंट से अलग है। उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए सभी जरुरी और ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे है।
Tags: Community Spread, covid 19, Omicron Strain, omicron threat
Courtesy: Amar Ujala