फोटो: Zee News
स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को हुआ कोरोना, अभ्यास मैच में नहीं लेंगे हिस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए हैं। फिलहाल अश्विन क्वारंटीन में है। माना जा रहा है कि अश्विन टीम के साथ प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि भारतीय टीम जन 16 को यूके के लिए रवाना हो चुकी है जिसमें अश्विन नहीं गए हैं। अश्विन जरुरी प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद जुलाई एक से पहले टीम का हिस्सा बनेंगे।
Tags: Ravichandran Ashwin, covid 19, india cricket, One day series match
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: India Today
अंतिम वनडे मुकाबले में तीन विकेट से जीता श्रीलंका
भारत और श्रीलंका के बीच जुलाई 23 को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच को श्रीलंका ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। बारिश के कारण ये मैच 47 ओवरों का कर दिया दिया। जिसमें भारत ने 225 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने अविष्का फर्नान्डो और भानुका राजपक्षा की बेहतरीन पारियों की बदौलत 39 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने तीन मैचों की इस शृंखला को 2-1 से जीत लिया।
Tags: India, Srilanka, One day series match, series win
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News
फोटो: Hindustan Times
श्रीलंका के खिलाफ आज खेला जाएगा तीसरा वनडे, टीम में हो सकते हैं बदलाव
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला जुलाई 23 को खेला जाना है। भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादेस मैदान पर उतरेगी। हालांकि टीम में कुछ बदलाव होने की भी उम्मीद है। ओपनिंग करने का मौका देवदत्त पडिक्कल या ऋतुराज गायकवाड को मिल सकता है। इशान किशन की जगह संजू सैमसन, कुलदीप यादव की जगह वरूण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को टीम में मौका दिया जा सकता है।
Tags: India, Srilanka, One day series match, series win
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News
फ़ोटो: Buisness Standard
भारत ने श्रीलंका से जीता पहला एकदिवसीय मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच को भारत ने 7 विकेट से जीतकर 3 मैचो की सीरीज में 1-0 कई बढ़त बना ली है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के सामने 263 रनों के लक्ष्य रखा। टीम इंडिया की ओर से कप्तान धवन और पृथ्वी शॉ ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और ईशान किशन की बदौलत भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
Tags: India, Srilanka, One day series match, Shikhar Dhawan
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: India Today
फिर टूटा पाकिस्तान का इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने का सपना
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे को भी इंग्लैंड ने जीतकर 3 मैचो की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। इससे अब पाकिस्तान पर 3-0 से क्लीन स्वीप का खतरा भी मंडराने लगा है। पाकिस्तान ने आखिरी बार इंग्लैंड में 1974 में वनडे सीरीज जीती थी। उसके बाद से अब तक लगातार हार का सिलसिला जारी है। पिछले 10 साल पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 वनडे खेले हैं। जिसमें पाकिस्तान सिर्फ 2 ही मैच जीत सका।
Tags: Pakistan Cricket, England, One day series match, clean sweap
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: Espncricinfo
टीम इंडिया को पीछे छोड़ श्रीलंका ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार के साथ श्रीलंका ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका वनडे इतिहास की सबसे ज़्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। श्रीलंका ने अब तक खेले 860 वनडे मैच में 428 मैच हारने के रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था। इंडिया ने अब तक 993 वनडे में 427 मैच गवाएं हैं। इसके बाद पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे का नाम आता है।
Tags: srilanka cricket, England, India, One day series match
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: Cricdunia
IND vs ENG: दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की 6 विकेट से जीत के साथ सीरीज़ में हुई बराबरी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए ओडीआई सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की, जिसके बाद इस 3 मैच की सीरीज पर दोनों का आंकड़ा 1-1 का हो गया है। भारत की ओर से दिए गए 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जॉनी बेयरस्टो व बेन स्टोक्स की बदौलत इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। जिसमें जोनी बेयरस्टो ने 124 की शानदार पारी खेली व बेन स्टोक्स को 99 रनों पर ही पवेलियन लौटना पड़ा।
Tags: India vs England, One day series match, bairstow
Courtesy: Aajtak News
फोटो: SportsKeeda
क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल के आकर्षक बल्लेबाज़ी ने इंडिया को दिलाया बेहतरीन स्कोर
पुणे में हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए, जिसमें क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी की जिसमें रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 64 रन की साझेदारी के साथ बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल ने मिलकर आकर्षक शॉट खेला। वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाज़ी… read-more
Tags: One day series match, India vs England, Krunal Pandya, K.L. Rahul
Courtesy: SPORTSKEEDA NEWS
फोटो: Since Independence
Vijay Hazare Trophy: फाइनल में आया पृथ्वी शॉ का तूफान
विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर हंगामा मचा रहा है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए फाइनल मैच में पृथ्वी शॉ ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 73 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और10 चौके जमाये। पृथ्वी शॉ और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की मजबूत साझेदारी निभाई। बता दें, इस सीजन में पृथ्वी शॉ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने अपनी 8 पारियों में 165.40 की लाजवाब औसत से 827 रन बनाए हैं।
Tags: Prithvi Shaw, Vijay Hazare Trophy, One day series match, Indian Cricketer
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: India Tv
भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने 7000 रन पूरा कर रचा इतिहास
वनडे सीरीज के चौथे मैच में मिताली राज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। चौथे वनडे मैच के समय शुरुआत में दो विकेट जल्दी गिर गए, जिसके बाद मिताली ने अपने शानदार अंदाज में अपनी पारी को खेलना शुरू किया। इसी के साथ वो अपनी 45 रन की पारी के दौरान अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गयी हैं। ऐसे में अब महिला क्रिकेट की दुनिया में मिताली का राज हो गया है।
Tags: Women Cricket, mitali raj, BCCI women, One day series match
Courtesy: India Tv