फोटो: News 18
लांच हुआ OnePlus कंपनी का नया OnePlus ace 5G, जानिए कीमत
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपना नया 5G फोन OnePlus ace लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट अपडेट वाले फोन में 5G के साथ 150W की फास्ट चार्जिंग, 5000mAh की बैटरी, 50MP का कैमरा, MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर,12GB- 512GB तक का स्टोरेज मिलता है। हालांकि यह फोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है। इस फोन को भारत में OnePlus 10R के नाम से लॉन्च किया जायेगा।
Tags: oneplus, 5G, China, India
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Zee business
OnePlus 9pro 5g फोन में मिल रही 10 हज़ार तक की भारी छूट
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स की रेंज में 10 हजार तक की भारी छूट दे रही है। दरअसल अपने स्मार्टफोन 10Pro की लॉन्च के बाद कंपनी ने 9pro ki कीमतें घटा दी है जिसमें एमेजॉन से 9pro ki खरीद पर 5800 तक की छूट मिल रही है। बता दें कि 9pro 8GB RAM + 128GB की कीमत 59,999 रुपये थी जो की एमेजॉन में एसबीआई के कार्ड द्वारा ऑर्डर किए जाने पर अब 54,199 रुपए तक का मिल रहा है।
Tags: oneplus, Amazon, Discounts
Courtesy: Aajtak
फोटो: NotebookCheck
शानदार कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro
OnePlus बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro लॉन्च करने वाला है। इसकी हाईलाइट इसका डिज़ाइन और कैमरा है। इसमें 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। इस कैमरा सेटअप में 12-बिट रॉ फोटोग्राफी का सपोर्ट मिलेगा और यह 10 बिट की कलर फोटोग्राफी फीचर के साथ आएगा। इसके साथ ही यह 150° अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा होगा। इसमें 6.78-इंच AMOLED QHD+ डिस्प्ले होगा। यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट पर चलेगा।
Tags: oneplus, oneplus 10 pro, 48MP camera, AMOLED Display
Courtesy: Zee News
फोटो: NotebookCheck
जल्द लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन, कैमरा में होगा खास फीचर
OnePlus 9 Pro के कामयाब होने के बाद OnePlus बहुत जल्द OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इसको लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं। इसकी मेन हाइलाइट इसका कैमरा होने वाला है। इसमें 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यह 6.7-इंच कर्व्ड एलटीपीओ 2K एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। जो 120Hz के हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। हालांकि OnePlus की ओर से अभी इसकी पुष्टि नही हुई है।
Tags: oneplus, oneplus 10 pro, India, Technology
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: MySmartPrice
भारत में OnePlus Ivan नाम से लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन
OnePlus भारत में एक नए नाम से अपना स्मार्टफोन OnePlus Ivan लॉन्च कर सकता है। लीक्स की माने तो यह स्मार्टफोन OnePlus Nord CE का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसमें 6.4-इंच की FullHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर पर चलेगा। इसकी कीमत 24,000 से लेकर 28,000 रुपये तक हो सकती है। यह स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च हो सकता है। हालांकि OnePlus की ओर से इसकी पुष्टि होने लभी बाकी है।
Tags: Smartphones, oneplus, OnePlus Ivan
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Gizmochina
भारत मे अलग नाम से लॉन्च होगा OnePlus 9RT स्मार्टफोन
OnePlus 9RT को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। अब इसको लेकर कुछ लीक्स सामने आई हैं। इन लीक्स के मुताबिक भारत मे यह स्मार्टफोन OnePlus RT के नाम से लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है। यह स्मार्टफोन 6.62-इंच के E4 OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 65W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी।
Tags: oneplus, OnePlus 9RT, Oneplus RT, Smartphones
Courtesy: Zee News
फोटो: Gizmochina
OnePlus लॉन्च करने वाला है Nord 2 x PAC-MAN एडिशन स्मार्टफोन
OnePlus बहुत जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह एक लिमिटेड एडिशन फोन होगा। लीक्स की माने तो यह OnePlus Nord 2 x PAC-MAN हो सकता है। OnePlus की ओर से भी इसकी कीमत सामने आ गई है। यह भारत मे 37,999 रुपये में मिलेगा। हालांकि इसके अलावा कंपनी ने इसकी और कोई जानकारी साझा नही की है। लेकिन इसके कुछ फोटो भी लीक हो गए हैं।
Tags: oneplus, Smartphones, OnePlus Nord 2 x pac-man, India
Courtesy: Zee News
फोटो: IndiaMart
जल्द लॉन्च हो सकते हैं OnePlus के नए वायरलेस इयरफोन
OnePlus अपने नए वायरलेस इयरफोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इन इयरफोन्स में वॉटर और स्वेट रेजिस्टेंस हो सकते हैं। इसके साथ ही यह क्विक स्विच, फास्ट पेयर और वॉर्प चार्ज जैसे फीचर से लैस हो सकते हैं। इस वायरलेस इयरफोन को OnePlus Bullets Wireless Z 2 या OnePlus Bullets Wireless 3 के नाम से लॉन्च कर सकती है।
Tags: oneplus, wireless earphones, oneplus bullets, Bluetooth
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: GSMArena.com
लॉन्च से पहले सामने आई OnePlus 9RT की कीमत और खासियत
OnePlus के नए स्मार्टफोन OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह 8GB+128GB और 8GB+256GB वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 34,400 रुपये हो सकती है। इसमें 6.55-इंच का फुलHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगा। OnePlus 9RT अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है।
Tags: oneplus, fast charging, Amoled, 120 hz Refresh rate
Courtesy: NDTV NEWS
फोटो: Times of India
लॉन्च हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला One Plus Nord 2 स्मार्टफोन
वनप्लस ने अपने नॉर्ड लाइनअप के नॉर्ड 2 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.43 इंच का फुल HD+एमोलेड,डिस्प्ले दिया है। जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया है, जो एंड्रॉयड11 पर बेस्ड है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Tags: oneplus, Nord 2, MediaTek (11592, oxygen os
Courtesy: TV9 Bharatvarsh