Helicopter

फ़ोटो: The Economic Times

ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर में हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत

ओएनजीसी का एक हेलीकॉप्टर आपातकालीन स्थिति में अरब सागर में कंपनी के एक रिग के पास उतरा इसमें दो पायलट सहित कुल नौ लोग सवार थे। इस हादसे में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। ओएनजीसी के एक अफसर ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी नौ लोगों में पांच को जिंदा बचा लिया गया है। भारतीय नौसेना और तटरक्षक दल ने बचाव मुहिम में हिस्सा लिया।

मंगल, 28 जून 2022 - 07:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: ONGC, Helicopter, Navy, accident

Courtesy: Jagran

ongc

फोटो: Zee News

ओएनजीसी में 3500 से अधिक पदों पर निकली वेकेंसी

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने अपरेंटिस पदों  के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओएनजीसी में कुल 3614 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि मई 22 तय की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपरेंटिस भर्ती के लिए स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग की… read-more

रवि, 15 मई 2022 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: ONGC, GOVT JOBS, recruitment

Courtesy: ABP Live

ONGC Gas Pipeline Blast Kalol Gujarat

फोटोः India Today

गुजरात के कलोल शहर में गैस पाइपलाइन धमाके में दो लोगों की हुई मृत्यु, ढ़हे दो घर

गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल शहर में दिसंबर 22 की सुबह गैस धमाके में दो लोगो की जान चली गई। दरअसल, यह धमाका भारत के ऑइल अदन नेचुरल गैस कोरोपोरशन (ONGC) की गैस पाइपलाइन में हुआ जिसके कारन दो घर ढ़ह गए जिसमें दो लोगों की मृत्यु और एक व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका करीब सुबह साढ़े सात बजे हुआ जो की बहुत शक्तिशाली था। ढ़हे हुए घरो में से एक कुछ समय से खाली जबकि एक में लोग रह रहे थे।

मंगल, 22 दिसम्बर 2020 - 04:15 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: ONGC, Gas Pipeline Blast, Gujarat

Courtesy: AMARUJALA