Free Fire

फोटो: Digit

ऑनलाइन गेम खेलते हुए नाबालिग ने ट्रांसफर किए पांच लाख रुपये, क्राइम ब्रांच में शुरु की जांच

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऑनलाइन गेम "फ्री फायर" खेलने की लत में एक लड़के ने पांच लाख रुपये गंवा दिए। गेम की स्टेज अनलॉक करने के लिए लड़के अनजान व्यक्ति के खाते में पांच लाख की रकम ट्रांसफर कर दी। लड़के के पिता चंद्रशेयर को जब ट्रांसफर के बारे में पता चला तो उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई। क्राइम ब्रांच ने संबंधित खाते को सीज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 11:35 AM / by रितिका

Tags: Crime Branch, Uttar Pradesh Police, Online Games, Online Fraud

Courtesy: Aajtak news

Online Game

फोटो: Film Daily

ऑनलाइन गेमिंग को लेकर चीन सरकार ने अपनाया अनोखा तरीका

चीन की सरकार ने बच्चों के बीच बढ़ते ऑनलाइन गेम के क्रेज को देखते हुए नए नियम बनाए हैं। अब बच्चे सप्ताह में केवल 3 घंटे ऑनलाइन गेम खेल पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने यह नए नियम बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए बनाए हैं। नए नियमों के तहत ऑनलाइन गेम प्रोवाइडर बच्चों को सप्ताह के अंतिम 3 दिनों में हर दिन केवल 1 घंटे के लिए सर्विस दे सकते हैं।

बुध, 01 सितंबर 2021 - 08:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: China, Online Games, gaming industry, Banned

Courtesy: Gadget360

Online Gaming Gang

फोटो: Arkose Labs

ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी करने वाली गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश

गाजियाबाद में पुलिस और साइबर सेल ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर चलने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के छह से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गैंग करोड़ों रुपयों का लेनदेन करने में लिप्त था। जांच में पुलिस को 19 बैंक खातों की जानकारी मिली है। इन खातों से 70 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

बुध, 01 सितंबर 2021 - 06:50 PM / by रितिका

Tags: UP Police, Ghaziabad, Online Games, Cyber Crime

Courtesy: Aajtak news

Online Game

फोटो: The Newyork Times

गेम खेलने की लत के चलते पर्याप्त नींद ना लेने की वजह से हुई युवक की मौत

ऑनलाइन गेम के एडिक्शन की वजह से थाईलैंड में 18 साल के लड़के की मौत हो गई है। इस घटना के संबंध में पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिन-रात गेम खेलने और पर्याप्त नींद न ले पानेे से दिल का दौरा पड़ने के कारण लड़के की मौत हुई है। लड़के के माता- पिता के मुताबिक उन्हें उसके पूरा दिन गेेेम खेलने की आदत का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था।

शनि, 28 अगस्त 2021 - 08:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Thailand, Online Games, addicts, teenagers

Courtesy: News18 Hindi

Murder Case of Chhattisgarh

फोटो: Naidunia

उधार नहीं चुकाया तो दोस्त ने ही 9वीं के छात्र की कर दी हत्या

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ऑनलाइन गेमिंग के लिए उधार ली गई रकम कारण 17 साल के एक छात्र लक्षेंद्र खूंटे की उसके ही दोस्त चवन ने हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लक्षेंद्र ने उससे ऑनलाइन गेमिंग के लिए रुपए उधार लिए था। मार्च 10 को दोनों साथ में निकले और फिर उन्होंने शराब पी, नशे की हालत में दोनों के बीच रुपयों को लेकर विवाद हो गया, इसके बाद चवन ने गुस्से में ब्लेड से उसका गला काट डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मंगल, 16 मार्च 2021 - 07:45 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Chhattisgarh, murder, Online Games, Friends, Crime

Courtesy: Dainik Bhaskar