फोटो: The Economic Times
अब जियो से कर सकेंगे ग्रॉसरी शॉपिंग, मिनटों में की जाएगी डिलिवरी
इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी के क्षेत्र में अब मुकेश अंबानी 'जियोमार्ट एक्सप्रेस' सर्विस की शुरुआत करने जा रहे है। इस सर्विस के जरिए कुछ ही घंटों में ग्रॉसरी की डिलीवरी की जाएगी। कंपनी इस सर्विस की शुरुआत अगले दो चार दिनों में नवी मुंबई से करने जा रही है। शुरुआत में कंपनी एक से तीन घंटे में सामान डिलीवर करेगी। बाद में इसे 45 मिनट किया जाएगा। संभावना है कि अगली तिमाही तक ये सर्विस देश… read-more
Tags: Grocery Delivery, Online grocery store, Reliance Industries, Mukesh Ambani
Courtesy: AajTak News
फोटो: Addiction Center
पैंडेमिक के कारण बढ़ी ऑनलाइन स्मार्टफोन, टीवी से लेकर ग्रोसरी की सेल
कोरोना वायरस संक्रमण के दो सालों में किराना स्टोर, स्मार्टफोन, टीवी आदि की लोगों ने जमकर ऑनलाइन शॉपिंग की है। नीलसन द्वारा इकट्ठे किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना की वेव के साथ ही किराना, रोजमर्रा की जरुरत का सामान आदि ऑनलाइन काफी खरीदा गया। दूसरी लहर यानी अप्रैल-जून 2021 के दौरान इसका योगदान 8.5% हो गया। डेटा में सामने आया कि महामारी के दौरान स्मार्टफोन, टीवी जैसी महंगे सामानों की बिक्री बढ़ी है।
Tags: Lockdown, covid 19, Electronics, Online grocery store
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: The Financial Express
फ्लिपकार्ट ने 50 से ज़्यादा शहरों में बढ़ाया ग्रोसरी का कारोबार
भारत की घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने देश के 50 शहरों से ज्यादा में अपनी किराना सेवा का विस्तार कर लिया है। इससे 7 महानगरों व 40 अन्य पड़ोसी शहरों के उपभोक्ताओं को बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पाद की तेज और बाधारहित डिलिवरी का अनुभव मिल सकेगा। फ्लिपकार्ट ने न सिर्फ मेट्रो इसके अलावा मैसूरू, कानपुर, वारंगल, इलाहाबाद, अलीगढ़, जयपुर, चंडीगढ़, राजकोट, वडोदरा, वेल्लौर, तिरुपति और दमन में भी सैटेलाइट एक्सपेंशन मार्केटप्लेस मॉडल को बढ़ाया है।
Tags: E-commerce, Flipkart, Online grocery store, Walmart India
Courtesy: Business Standard News