फ़ोटो: Daily Mexico
मैक्सिको: बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सिटी मेयर समेत 18 की मौत
मैक्सिको के दक्षिण पश्चिम मेक्सिको के सैन मिगुएल तोतोलापन में सिटी हॉल और एक घर में अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है, जिसमें सिटी मेयर समेत 18 लोगों की मौत हो गई। राज्य अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने पुष्टि करते हुए बताया कि, घटना में मेयर कॉनराडो मेंडोज़ा, उनके पिता और पूर्व मेयर जुआन मेंडोजा और शहर के अन्य पुलिस अधिकारी ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं, अब क्रिमिनल ग्रुप लॉस टकीलेरोस ने इस घटना की जिम्मेदारी ले ली है।
Tags: Mexico, open firing, city Mayor, KILLED
Courtesy: Indiatv
फोटो: IStock
बिहार में आरटीआई कार्यकर्ता की दिनदहाड़े की गई गोली मारकर हत्या
बिहार के चंपारण जिले में सितंबर 24 को बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने 45 वर्षीय विपिन अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, विपिन अग्रवाल आरटीआई दायर कर भूमि अतिक्रमणकारियों का पर्दाफाश करते थे। उनकी हत्या के पीछे घरवालों ने भू माफिया का हाथ बताया है। परिवार के मुताबिक विपिन अपनी जान पर खतरे को देखते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग कर चुके थे। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
Tags: Crime, Bihar Police, open firing, RTI
Courtesy: Jansatta
फ़ोटो: The Guardian
अमेरिका: अटलांटा के स्पा में हुई गोलीबारी में 8 लोगों की मौत
अमेरिका के अटलांटा में मार्च 17 को दो मसाज पार्लर में गोलीबारी से आठ लोगों की मौत हो गयी है। जिसके बाद एक 21 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। अटलांटा पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुबह 5:50 बजे उन्हें स्पा में डकैती की वारदात की कॉल आयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को 4 एशियाई मूल की मानी जा रही महिलाओं के शव मिले। इससे पहले करीब पांच बजे एक अन्य एशियन मसाज पार्लर में पांच लोगो को गोली मारी गई जिसमें से चार की मौत हो चुकी है।
Tags: Atlanta, America, open firing, USA
Courtesy: News24