फ़ोटो: Indiatoday
बॉक्स ऑफिस पर छाई रश्मिका की डेब्यू फिल्म "गुडबाय"
महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म "गुडबाय" ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरना शुरू कर दिया है। फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 12 करोड़ रुपए की कमाई की है। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, अभिषेक खान, पावेल गुलाटी, एली अवराम ,सुनील ग्रोवर व अन्य कई लोग शामिल है। वहीं, टॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट अभिनेत्री रश्निका की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।
Tags: GoodBye, Box office collection, opening day, Super Hit Film
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: Indiatoday
बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई "पोन्नियिन सेलवन ", जानिए कितनी हुई कमाई
मशहूर निर्देशक मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म "पोन्नियिन सेलवन" ओपनिंग डे सितंबर 30 पर ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हो गई है। रोमांस, ड्रामा, साजिश से भरी इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। बता दें कि कल्कि के एक चर्चित उपन्यास पर बनी इस फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी और तृषा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ऑल टाइम चौथी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है।
Tags: Maniratnam, ponniyin selvan 1, Box office collection, opening day
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Indian express
कलेक्शन के मामले में हिट साबित हुई रणबीर की "ब्रह्मास्त्र", जानिए कितनी हुई कमाई
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की सितंबर 9 के दिन रिलीज हुई फिल्म "ब्रह्मास्त्र" ने ओपनिंग डे पर ही ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 38 करोड़ के करीब बताया जा रहा है और यह नॉन-हॉलिडे ओपनिंग के लिहाज से हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। बता दें कि ब्रह्मास्त्र के खिलाफ चल रहे बॉयकॉट मूवमेंट के बावजूद फिल्म ने भरपूर कमाई की है।
Tags: Ranbir Kapoor, Bramhastra, Box office collection, opening day
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Indiatv.in
ओपनिंग डे पर "लाइगर" ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर धूम
अभिनेता विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म "लाइगर" ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी है। तेलुगु और हिंदी बोली पट्टी में फिल्म ने कुल मिलाकर 27 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसमें 25 करोड़ तेलुगु पट्टी का ही कलेक्शन है। इस फिल्म में मशहूर पूर्व अमेरिकी मुक्केबाज माइक टाइसन ने भी काम किया है और यह उनकी पहली भारतीय फिल्म है। ओपनिंग डे कलेक्शन में लाइगर ने इस वर्ष की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
Tags: liger, Vijay Devarakonda, opening day, Box office collection
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: India Today
कमल हासन की फ़िल्म विक्रम ने पहले दिन की बंपर कमाई, प्री रिलीज में बजट से ज्यादा कमा चुकी है फ़िल्म
कमल की फिल्म विक्रम ने रिलीज के पहले ही 204 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। जबकि फिल्म का टोटल बजट 150 करोड़ रुपए है। कमल के करियर की यह पहली फिल्म है जिसने प्री-रिलीज में इतना बिजनेस किया है। अब पहले दिन फ़िल्म ने फिल्म ने दरअसल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ की कमाई की है। सिर्फ तमिलनाडु में फिल्म ने 20 करोड़ की कमाई की। वहीं ग्लोबली फिल्म ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ की कमाई की।
Tags: Kamal Hasan, Vikram, film, opening day
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: pinkvilla
"भूल भुलैया 2" ने की इस साल की सबसे बढ़िया ओपनिंग, बॉक्स ऑफिस पर छाए कार्तिक
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने वर्ष 2022 की हिंदी फिल्मों में ओपनिंग डे के दिन अब तक की सबसे बढ़िया कमाई की है। जानकारी के अनुसार फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14.75 करोड़ रूपए की कमाई की है और ओपनिंग डे पर 13.25 करोड़ की कमाई करने वाली "बच्चन पांडे" को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू भी है।
Tags: bhool Bhulaiyaa 2, Box office collection, opening day
Courtesy: Amar ujala