फ़ोटो: Newsup18 Hindi
नो कॉस्ट EMI के साथ भारत में शुरू होगी Oppo Reno 7 Pro 5G की पहली सेल
भारत में फरवरी 8 की रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर ओपो (Oppo) के स्मार्टफोन Oppo Reno 7 Pro 5G की पहली सेल शुरू होगी। Oppo Reno 7 Pro 5G की कीमत 39999 रुपये है। कंपनी एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इस्तेमाल करके 10 प्रतिशत तक की छूट के साथ-साथ नो-कॉस्ट ईएमआई दे रहा है। चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो स्मार्टफोन को स्टारलाईट ब्लैक और स्टार्ट्राइल्स ब्लू कलर ऑप्शन में पेश करेगी।
Tags: Oppo Smartphone, Sales, Discounts, special offers
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: GSMArena
स्नैपड्रैगन 768G के साथ लॉन्च हुआ Oppo K9 5G स्मार्टफोन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के अपने नए स्मार्टफोन Oppo K9 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 768G का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। इसके अलावा फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गयी है जो 65W Rapid चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन की भारत में आने के बाद 25 हजार तक कीमत हो सकती है।
Tags: Oppo Smartphone, oppo K9 5g, new smartphone, oppo launch
Courtesy: Jagran News
फोटो: GSMarena
अप्रैल 19 को लॉन्च होगा Oppo A54 स्मार्टफोन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने नए स्मार्टफोन Oppo A54 को अप्रैल 19 को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 6.51 की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले,Helio P35 प्रोसेसर, 6GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में इसकी कीमत लगभग 15,000 रुपये हो सकती है।
Tags: Oppo, Oppo A54, Oppo Smartphone, new launch
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Sluggio
Oppo के दो दमदार स्मार्टफोन आज होंगे लॉन्च, DSLR जैसे रिकॉर्ड होंगे विडियोज़
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो मार्च 8 को F19 प्रो सीरीज भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ 5G शामिल होंगे। F19 Pro में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio P95, 48MP क्वाड सेटअप कैमरा, 30W फास्ट चार्जिंग और कीमत करीब 20 हजार रुपये तक होगी। वहीं, Oppo F19 Pro+ 5G में 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 8GB/128GB स्टोरेज, MediaTek Dimensity 800U 5G प्रोसेसर, 48MP क्वाड सेटअप कैमरा… read-more
Tags: Oppo, Oppo Smartphone, MediaTek (11592, 5G Network
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: GizArena
MS Dhoni स्पेशल एडिशन वाला Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन होगा भारत में लॉन्च
Oppo स्मार्टफोन कंपनी ने MS Dhoni स्पेशल एडिशन वाले Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन, के नए वैरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन के यह खासियत है की इस पर भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी के हस्ताक्षर हैं। इस फ़ोन की कीमत कुछ 34,990 रुपये है और यह सितम्बर 24 को बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस फ़ोन की स्टोरेज 8GB रैम और 128GB है।
Tags: Oppo Reno 4, Oppo Smartphone, MS DHONI, Smartphones
Courtesy: JAGRAN