फोटो: 91 Mobiles
Oppo A77 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस
Oppo A77 4G स्मार्टफोन को भारत में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम दी गई है जो 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पैक्ड है, बता दें कि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
Tags: Oppo, A77, 4G, MediaTek, Helio G35
Courtesy: Amar ujala
फोटो: TOI
टैक्स चोरी मामले में चीन की तीन मोबाइल कंपनियों को सरकार ने नोटिस किया जारी
टैक्स चोरी मामले में चीन की तीन मोबाइल कंपनियों को सरकार ने नोटिस जारी किया है। करोड़ों के टर्नओवर वाली शाओमी, वीवो, ओप्पो और हुवावे जैसी दिग्गज कंपनियों से लेकर छोटी फिनटेक फर्मों तक, कई चीनी कंपनियों पर सरकार ने शिकंजा कस दिया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार चीन की तीन मोबाइल कंपनियों पर लगे टैक्स चोरी के आरोपों पर नजर बनाए हुए है।
Tags: tax, China, Oppo, Xiaomi
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Navbharat Times
भारत में जल्द लांच होगा ओप्पो का नया स्मार्ट वॉच Oppo Watch 3
Oppo की स्मार्टवॉच का अगला वैरिएंट Oppo Watch 3 , जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, हालांकि अभी किसी खास लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। क्वालकॉम ने खुलासा किया है कि OPPO और Mobvoi नए चिप के साथ स्मार्टवॉच लाने वाले पहले दो ब्रांड होंगे। इसे स्नैपड्रैगन W5 वियरेबल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित पहली स्मार्टवॉच के रूप में लॉन्च किया जाएगा।
Tags: Oppo, Smartwatch, Qualcomm, Processor
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: HT Tech
Oppo 8 Reno Series को जल्द भारतीय बाजार में किया जाएगा लांच
Oppo 8 Reno Series को कंपनी oppo ने भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। इस सीरीज में Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro शामिल है। Oppo ने कन्फर्म किया है कि इस सीरीज के प्रो वेरिएंट में बेहतर वीडियो और फोटो के लिए MariSilicon X चिप मिलेगा। MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर, 50MP का मेन कैमरा इसके साथ फोन की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
Tags: Oppo, Reno, 8, Smartphone, MediaTek
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Smartprix
Oppo K10 5G भारत में जून 8 को होगा लॉन्च, दमदार परफॉर्मेंस के साथ पेश होगा फोन
ओप्पो जल्द ही भारत में अपनी K सीरीज लाइनअप के हिस्से के रूप में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Oppo K10 5G को भारत में 8 जून 2022 को लॉन्च करेगा। Oppo K10 5G में 6.56-इंच की डिस्प्ले टियरड्रॉप नॉच के साथ मिल सकती है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। Oppo K10 5G में MediaTek Dimensity 810 5G चिपसेट के साथ इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
Tags: Oppo, smartohone, Processor, Launch
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Hindustan
Oppo Reno 8 जल्द हो सकता है लॉन्च, Dimensity 1300 प्रोससर से होगा लैस
Oppo Reno 8 SE के जल्द लॉन्च हो सकता है। फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है। स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 1300 प्रोससर के साथ आ सकता है। Oppo Reno 8 SE में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। Oppo Reno 8 सीरीज जून के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा।
Tags: Oppo, Reno, series, Smartphone
Courtesy: Zee News
फोटो: NDTV
भारत लॉन्च हुई Oppo Reno 7 सीरीज, इस दिन खरीद सकते हैं आप
Oppo ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno7 भारत मे लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में Oppo Reno7 और Reno7 Pro स्मार्टफोन दिए गए हैं। Reno7 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 और Reno7 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर पर चलता है। Reno7 में 64MP और Reno7 Pro 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Reno7 की शुरुआती कीमत 28,999 और Reno7 Pro की 38,999 रुपए रखी गई है। जिसे फरवरी 17 से खरीदा जा सकेगा।
Tags: Oppo, oppo reno 7 series, 50 MP Camera, 64mp camera
Courtesy: Zee News
फोटो: India Today
कमाल के फीचर के साथ लॉन्च होगी Oppo Reno7 सीरीज
Oppo अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 7 को फरवरी 4 को लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन अपने कैमरा के साथ एक ब्रीदिंग लाइट के साथ आता है। जो आज से पहले किसी भी स्मार्टफोन में नही आई हैं। इस सीरीज में Oppo Reno7 और Oppo Reno7 Pro शामिल किए गए हैं। Oppo Reno7 मीडियाटेक डियमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.43-इंच का FullHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 48MP का ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Tags: India, Oppo, oppo reno 7, oppo reno 7 pro
Courtesy: Zee News
फोटो: NotebookCheck
दिसंबर 15 को लॉन्च होगा Oppo Find N फोल्डेबल स्मार्टफोन
Oppo दिसंबर 15 को अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N लॉन्च करने जा रहा है। Oppo इस स्मार्टफोन पर पिछले 4 साल से काम कर रहा है। Oppo ने इसके फीचर्स से अभी पर्दा नही उठाया है। खबरों की मानें तो यह स्मार्टफोन दो अलग OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें एक फोल्डेबल के लिए होगा और एक प्राइमेरी डिस्प्ले होगा। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सीधे Samsung Galaxy Fold को टक्कर देगा।
Tags: Oppo, Oppo Find N, Foldable Smartphone, Samsung Galaxy Z Fold 2
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: MySmartPrice
लाजवाब डिज़ाइन के साथ भारत में लांच हुआ OPPO F19s स्मार्टफोन
OPPO ने अपना नया स्मार्टफोन OPPO F19s सितंबर 27 को भारत मे लॉन्च कर दिया है। इस फोन की मेन हाईलाइट इसका पतलापन है। इसमें 6.43-इंच FullHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन F19s स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर चलता है। इसे सिर्फ एक ही वैरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 22,990 रुपये रखी गई है।
Tags: Oppo, oppo f19s, Smartphones, new launch
Courtesy: Zee News Hindi