फोटो: BBC
ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत का आंकड़ा राज्यों ने नहीं किया साझा: केंद्र
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने अप्रैल पांच को संसद में बताया कि किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने ऑक्सीजन की कमी के कारण मौतों की पुष्टि नहीं की है। आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड 19 से अबतक 5.21 लाख मौतें हुई है। गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था।
Tags: covid 19, Corona virus, Oxygen Shortage
Courtesy: NDTV News
फोटो: Jansatta
राज्यसभा: केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से मौतों पर दिया असंवेदनशील बयान
कोरोना की दूसरी लहर से जुड़े सवालों पर केंद्र सरकार की स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में लिखित रुप में बड़ा असंवेदनशील उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई है। दरअसल कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सरकार से पूछा था, "क्या यह सच है कि Covid-19 की दूसरी लहर में कई कोरोना मरीज सड़कों और अस्पतालों में इसलिए मर गए क्योंकि ऑक्सीजन की किल्लत थी!"
Tags: Covid deaths, Oxygen Shortage, parliament, Rajya Sabha Member, Health Ministry
Courtesy: Hindustan Times
फोटो: GasLab
दिल्ली के 9 अस्पतालों में लगाए गए 22 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट
कोरोना महामारी में फिर से ऑक्सीजन की कमी न हो इसीलिए दिल्ली सरकार ने राज्य के 9 अस्पतालों में 22 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट शुरू कर दिए हैं। इन 22 PSA ऑक्सीजन प्लांट से 17.3 MT ऑक्सीजन बनाई जा सकेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जुलाई महीने तक 17 प्लांट और लगा दिए जाएंगे, जिनसे हर अस्पताल में 1000 बेड्स को ऑक्सीजन मिलेगी। कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली में प्रति दिन 700 टन की जरूत पड़ी थी।
Tags: Oxygen Shortage, liquid oxygen, CM Arvind Kejriwal, Delhi Government
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: Down To Earth
तापमान में बढ़ोतरी से झीलों में ऑक्सीजन हुआ कम: शोध
दुनिया भर में बढ़ते तापमान की वजह से ताजे पानी की झीलों में ऑक्सीजन का स्तर लगातार कम हो रहा है। रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के शोध में झीलों में मौजूद ऑक्सीजन 1980 के बाद 5.5 फीसदी और गहरे पानी में 18.6 फीसदी कम हो चुका है। इसके अलावा अधिक पोषक तत्वों से प्रदूषित झीलों में ऑक्सीजन के स्तर बढ़ा है। पानी का बढ़ता तापमान एक सीमा पार कर गया जिस कारण पानी में विषाक्त पदार्थ बनना शुरू हो गए।
Tags: Silver Lake, Oxygen Shortage, clean, Temperature
Courtesy: Down to Earth
फोटो: ABC News
इंजीनियर उमेश रहेजा ने खोजा कार की बैटरी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चलाने का तरीका
गुरुग्राम के एक इंजीनियर उमेश रहेजा का मानना है कि कार की बैटरी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को घंटों चलाया जा सकता है। उमेश के इस आविष्कार से एम्बुलेंस वालों के मनमाने दामों पर रोक लगाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि वह हिमाचल के रहने वाले हैं और जब बिजली नहीं होती तो इसी तकनीक का इस्तेमाल करके लैपटॉप और अन्य बिजली उपकरण चलाते हैं। उमेश को उम्मीद है कि उनके इस आविष्कार से लोगों की जान बच पाएगी।
Tags: Oxygen Shortage, oxygen, new technology, Coronavirus
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Business Standard
पंजाब में कोरोना की बढ़ती ऱफ्तार के कारण हुई ऑक्सीजन की कमी
कोरोना की लगातार बढ़ती रफ्तार के कारण पंजाब मे ऑक्सीजन की कमी होने लगी है, जिससे मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहाँ मौजूद कई अस्पतालों मे केवल 6 से 8 घंटों के लिए ही ऑक्सीजन बचा है। अन्य राज्यों से ऑक्सीजन मंगवाने के लिए पंजाब सरकार को टैंकरों की आवश्यकता है। पंजाब में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण कुछ दिनों में लेवल-3 के मरीजों में 23 से 28% का इज़ाफा हुआ है।
Tags: Coronavirus, Punjab, Oxygen Shortage, oxygen tankers
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Times Now
ऑक्सीजन की चोरी रोकने के लिए टैंकरों में लगाए जायेंगे जीपीएस डिवाइस
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आदेशानुसार सभी ऑक्सीजन टैंकरों में जीपीएस डिवाइस लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन ट्रैकिंग डिवाइस से टैंकरों की निगरानी की जाएगी ताकि वे निश्चित समय तक अपने गंतव्य पर पहुंच सकें। मंत्रालय ने यह फैसला ऑक्सीजन टैंकरों के गुम होने या लुट जाने के कई मामले सामने आने की वजह से लिया है। अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे ऑक्सीजन की किल्लत उत्पन्न न हो।
Tags: Oxygen Supply, Oxygen Shortage, Hospitals, GPS
Courtesy: Drive Spark
फोटो: Quartz
ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए अमेरिकी कारोबारी विनोद खोसला भारत को दान करेंगे 1 करोड़ डॉलर
भारत में कोरोना महामारी के मद्देनजर भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति और सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक विनोद खोसला भारत को 1 करोड़ डॉलर दान करेंगे जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। 'गिव इंडिया' पहल के तहत खोसला परिवार ने यह राशि दान करने का फैसला लिया है। बता दें, भारत में कोरोना के हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। रोजाना तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
Tags: vinod khosla, oxygen, Oxygen Shortage, give india
Courtesy: Ndtv
News18
'सनम तेरी कसम' फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे लोगों की मदद के लिए बेचेंगे अपनी बाइक
फिल्म अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने कोरोना मरीजों के मदद करने के लिए अपनी बाइक बेचने का फैसला लिया है ताकि वह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद कर जरूरतमंद लोगों को दे सके। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बाइक की तस्वीरों को शेयर करते हुए दी। हर्षवर्धन के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड के कई स्टार लोगों की मदद के लिए पहले भी सामने आए हैं।
Tags: harshvardhan rane, sanam teri kasam, Motivation, Oxygen Shortage
Courtesy: Jagran