oxygen express

फोटो: Telangana Today

भारतीय रेलवे ने 13 राज्यों को पहुंचाई गई 11,800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

भारतीय रेलवे ने मई 19 को जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने अभी तक देश के 13 राज्यों को 11,800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई है। वहीं पिछले कुछ दिनों से आक्सीजन एक्सप्रेस प्रतिदिन लगभग 800 मीट्रिक टन एलएमओ वितरित कर रही है। मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 521 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में 2979 मीट्रिक टन और दिल्ली में 3978 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उतारी जा चुकी है, जिसमें दस और राज्य शामिल है।

गुरु, 20 मई 2021 - 11:02 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Indian Railways, Oxygen Supply, train, Oxygen Express

Courtesy: Jagran

oxygen Express

फोटो: The Financial Express

भारतीय रेलवे ने पूरी की 100 ऑक्सीजन एक्सप्रेस की यात्रा

भारतीय रेलवे ने 100 ऑक्सीजन एक्सप्रेस की यात्रा पूरी कर ली है। इस दौरान 396 टैंकरों ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा देश भर में 6,260 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। रेलवे द्वारा सबसे ज्यादा दिल्ली 2,404 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश 1,680 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है। बता दें, ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने एक दिन में 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति का रिकॉर्ड भी बनाया है।

गुरु, 13 मई 2021 - 10:30 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Indian Railways, Oxygen Express, Oxygen Supply, Coronavirus

Courtesy: Amarujala News

Korean Prime Minister And PM Modi

फोटो: The Diplomatist

दक्षिण कोरिया से भारत पहुंची 200 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और मेडिकल उपकरणों की खेप

दक्षिण कोरिया की ओर से भारत को आज 200 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और मेडिकल उपकरणों की खेप भेजी गई है। दक्षिण कोरिया का धन्यवाद करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले भी कई देशों ने भारत को मदद भेजी है। बता दें, भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,29,92,517 हो गयी है और कुल 2,49,992 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बुध, 12 मई 2021 - 01:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: South Korea, Oxygen Supply, India, Coronavirus

Courtesy: Abp Live

oxygen tanker

फोटो: Times Now

ऑक्सीजन की चोरी रोकने के लिए टैंकरों में लगाए जायेंगे जीपीएस डिवाइस

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आदेशानुसार सभी ऑक्सीजन टैंकरों में जीपीएस डिवाइस लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन ट्रैकिंग डिवाइस से टैंकरों की निगरानी की जाएगी ताकि वे निश्चित समय तक अपने गंतव्य पर पहुंच सकें। मंत्रालय ने यह फैसला ऑक्सीजन टैंकरों के गुम होने या लुट जाने के कई मामले सामने आने की वजह से लिया है। अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे ऑक्सीजन की किल्लत उत्पन्न न हो।

बुध, 05 मई 2021 - 01:34 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Oxygen Supply, Oxygen Shortage, Hospitals, GPS

Courtesy: Drive Spark

Oxygen on Wheels service

फोटो: The Financial Express

कोरोना संकट के बीच महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लाया 'ऑक्सीजन ऑन व्हील्स'

महिंद्रा लॉजिस्टिक्‍स ने मई 04 को 'ऑक्‍सीजन ऑन व्‍हील्‍स' मुफ्त सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इस सेवा के अंतर्गत अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों में ऑक्सिजन की उपलब्धता को बढ़ाया जायेगा। फ़िलहाल इस सुविधा की शुरुआत महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, नासिक जैसे शहरों में हुई है, जिसके लिए लगभग 100 वाहनों को तैयार किया जा रहा है। कंपनी, सिविल सोसाइटी,सरकारी विभागों के साथ दिल्ली सहित अन्य शहरों में भी इस सेवा को बढ़ाने हेतु विचार कर रही है।

मंगल, 04 मई 2021 - 07:52 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Mahindra logistics, Oxygen on Wheels, Oxygen Supply, Maharashtra

Oxygen On Wheels

फोटो: Tv9 Bharatvarsh

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुरू की ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील’ पहल

महिन्द्रा एन्ड महिन्द्रा ने देश में ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील’ नाम की एक पहल की है। महिन्द्रा समूह की ‘महिन्द्रा लॉजिस्टिक’ इकाई इस पहल को चलाएगी। महिन्द्रा समूह के प्रमुख आनन्द महिन्द्रा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "यहां समस्या ऑक्सीजन का कम उत्पादन नहीं बल्कि अस्पताल और घरों तक उसका ट्रांसपोर्टेशन है। हमारी पहल इसी अंतर को खत्म करने की कोशिश है"।

रवि, 02 मई 2021 - 01:47 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Mahindra&Mahindra Ltd., Anand Mahindra, oxygen, Oxygen Supply

Courtesy: Aaj Tak

Oxygen supply

फोटो: Bhaskar

कोरोना: झारखंड से दिल्ली आएगा 58 टन मेडिकल ऑक्सिजन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आग्रह पत्र के बाद झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार ने 58 टन ऑक्सिजन दिल्ली भेजने का फैसला किया है। जमशेदपुर के लिंडे इंडिया लिमिटेड से चार लिक्विड मेडिकल ऑक्‍सीजन को खुद मुख्यमंत्री ने फ्लैगऑफ देकर रवाना किया है। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह झारखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि हम अपनी आपूर्ति के साथ दूसरे राज्यों के मदद भी कर सकते हैं। 

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 03:10 PM / by आकाश तिवारी

Tags: CM Hemant Soren, Arvind Kejriwal, Oxygen Supply

Courtesy: Outlook Hindi News

Oxygen tanker

फ़ोटो: Indiatv.in

खाली ऑक्सीजन के कंटेनरों की एक खेप थाईलैंड से पहुंची भारत

देश में ऑक्सिजन की आपूर्ति हेतु अब थाईलैंड से खाली ऑक्सिजन कंटेनरों की एक खेप भारत पहुँच गई है। इस बात की जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा, "बैंकॉक से कंटनेरों को हवाई मार्ग से लाया गया है। इनको लाने के काम में गृह मंत्रालय की ओर से समन्वय किया जा रहा है।" बता दें कि दुबई व सिंगापुर से भी हवाई मार्ग के जरिये कुछ और खाली ऑक्सिजन टैंकर मंगाए जा रहे हैं।

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 10:10 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Oxygen Supply, Thailand, India

Courtesy: Punjab kesari

Oxugen Experess

फोटो: Hindustan Times

ऑक्सीजन एक्सप्रेस: छत्तीसगढ़ से दिल्ली भेजे गये 70 टन ऑक्सीजन के चार टैंकर

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से 70 टन ऑक्सीजन के चार टैंकर को लेकर देश की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच गई है। यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट से रवाना हुए थी जो आज सुबह दिल्ली कैंट पहुंच गई। ऑक्सीजन एक्सप्रेस के द्वारा इससे पहले 150 टन ऑक्सीजन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश भी पहुंचाई गई थी।

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 10:20 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Oxygen Express, Oxygen Supply, liquid oxygen, Delhi

Courtesy: Ndtv

Delhi people stand with corona patients

फोटो: The Wire Hindi

कोरोना महामारी में दिल्ली वालों ने दिखाई दरियादिली

दिल्ली के जामिया नगर निवासी शारिख हुसैन पिछले दस दिनों से हर दिन 500-700 लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे हैं। इसके अलावा वो नोएडा,गाजियाबाद आदि शहरो में भी ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया करा रहे है। वहीं शुभम चावला अपनी मां और भाई के साथ मिलकर मॉम्स किचन के द्वारा कोविड मरीजों को मुफ्त में खाना दे रहे हैं। इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना भी एसओएस मैसेज के जरिए लोगों की मदद कर रही हैं।

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 04:13 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Delhi, provide, oxygen, Oxygen Supply, FOOD-DELIVERY SERVICES

Courtesy: Amarujala News